Important Posts

Advertisement

REET 2021: 50000 पद बढाने को लेकर हो सकता है बडा फैसला, गहलोत ने बुलाई बैठक

 REET 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पद बढ़ाने को लेकर आज बडा फैसला हो सकता है. लंबे समय से शिक्षक भर्ती पदों को 31000 से बढाकर 50000 करने की मांग हो रही है. इसे लेकर उम्‍मीदवार विभिन्‍न सोशल

नेटवर्किंग साइट्स पर अभियान भी चला रहे हैं. मामले को देखते हुए राज्‍य के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम छह बजे अहम बैठक बुलाई है, जिसमें पदों की संख्‍या पर फैसला हो सकता है. बता दें कि 31000 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिये रीट भर्ती परीक्षा की घोषणा साल 2018 में की गई थी. लेकिन परीक्षा का अयोजन होते-होते तीन साल का वक्‍त लग गया. 26 दिसंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन तो हुआ लेकिन राज्‍य में नौकरी की तलाश कर रहे उम्‍मीदवार इन पदों को बढाने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, राज्‍य में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 60000 पद खाली हैं. ऐसे में उम्‍मीदवारों की मांग है कि भर्ती पदों की संख्‍या कम से कम 50000 की जाए. 

इसे लेकर अभ्‍यर्थी सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म पर अभि‍यान चला रहे हैं. इसे लेकर राज्‍य के पूर्व डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट ने भी समर्थन दिखाया है और सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

उम्‍मीद की जा रही है कि राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत आज की बैठक में बडा फैसला ले सकते हैं. खाली पडे पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती कैसे होगी और इसमें कितना समय लगेगा, इसे लेकर शाम 6 बजे के बाद खुलासा होगा.

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography