Important Posts

Advertisement

राजस्थान सेना भर्ती: उदयपुर में सेना भर्ती रैली की तैयारियां पूरी

 राजस्थान के उदयपुर में सेना भर्ती कायार्लय की ओर से सोमवार को होने वाली सेना भतीर् रैली की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में होने वाली तैयारियों को अंतिम रूप देने आयोजन स्थल खेलगांव का दौरा किया।  सभी विभागों को सौंपे गये दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करते हुए आपसी समन्वय बनाए रखते हुए आयोजन को सफल बनाने के निदेर्श दिए। 

 उन्होंने इस पूरे आयोजन के दौरान विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के रैली स्थल तक पहुंचने हेतु रेलवे, बस स्टेण्ड तथा शहर के प्रमुख स्थलों पर बस, ऑटो एवं अन्य परिवहन साधन की व्यवस्था करने एवं खेलगांव के बाहर अस्थाई डिपो बनाने, हेल्प डेस्क स्थापित करने, आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम एवं कोविड से बचाव के आवष्यक सुविधाएं मय एम्बुलेंस की व्यवस्था करने तथा थर्मल स्केनर, सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्था करने, अभ्यथिग्यों के ठहराव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, भोजन, अल्पाहार, पेयजल, खेलगांव में टेंट, लाइट्स, जनसुविधाएं, फायर ब्रिगेड, बेरिकेड्स, पार्किग, साफ-सफाई, केन्टीन की व्यवस्था, सेना भतीर् विज्ञापन से संबंधी भ्रामक बोर्ड हटवाने, भतीर् स्थल पर प्रतिभागियों की सहायतार्थ शिक्षक लगाने आदि के संबंध में संबंधित विभागों को निदेर्श दिए। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography