Important Posts

Advertisement

बंपर आवेदन:राजस्थान के हर तीसरे तृतीय श्रेणी शिक्षक ने मांगा ट्रांसफर, 85 हजार से अधिक शिक्षकों ने किया ऑनलाइन आवेदन

 शिक्षा विभाग की ओर से 3 साल बाद खोले गए तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों में बंपर आवेदन आए हैं। विभाग की ओर से 18 से 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अंतिम तिथि तक 85 हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।

शिक्षकों की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो हर तीसरे शिक्षक ने तबादले के लिए आवेदन किया है। विभाग अब आवेदन पत्रों की संख्या के हिसाब से तबादले की गाइडलाइन तैयार करेगा।

इसके बाद तबादले की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षक व अन्य समकक्ष पदों पर करीब 2.30 लाख कर्मचारी कार्यरत है। इनमें से 85 हजार से अधिक शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया है। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि प्राप्त आवेदन पत्र और खाली पदों की संख्या का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद तबादले की गाइडलाइन जारी की जाएगी।

शिक्षक बोले- नहीं दिया टीएसपी से नॉन टीएसपी में तबादले का विकल्प
टीएसपी से नॉन टीएसपी क्षेत्र में आने के लिए शिक्षकों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। तबादले के आवेदन की अंतिम तिथि निकल गई और उनके लिए ऑप्शन ही नहीं खोला गया।

टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन आवेदन में टीएसपी से नॉन टीएसपी में तबादले के लिए ऑप्शन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऑप्शन नहीं मिला। उधर, सरकार का कहना है कि नॉन टीएसपी में आने को पहले से ही विकल्प पत्र भराए हुए हैं। इनके आधार पर ही निर्णय होगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography