Important Posts

Advertisement

मांग:शिक्षकों ने स्थगित वेतन दिलवाने की मांग उठाई

 राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष चिरंजीलाल चेजारा ने स्थगित वेतन भत्तों का भुगतान दिलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री काे ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में लिखा कि कोरोना के दौरान शिक्षकों का मार्च में 16 दिनों का वेतन स्थगित किया गया। अब स्थगित किया गया भुगतान करना चाहिए। मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव ने ज्ञापन भेजकर आग्रह किया कि मार्च का वेतन दिलवाने के आदेश के साथ उपार्जित अवकाश नगदीकरण के भुगतान पर लगी रोक हटवाने के आदेश जारी करवाने की मांग की हैं।

इसी प्रकार राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा खेतड़ी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने सीबीईओं खेतड़ी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर संगठन की 15 सूत्री मांग पत्र सौप कर उचित निस्तारण की मांग की है। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की मांगों के निस्तारण कीदिशा में उचित कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन आंदोलन को तेज करेगा। ज्ञापन देने वालों में अशोक शर्मा मंत्री, अनूप यादव संगठन संरक्षक, सम्पत उपाध्यक्ष व रामसिंह आदि शिक्षक नेता शामिल थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography