तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 9 फरवरी से शुरू होगी। शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग ने लेवल प्रथम व द्वितीय की काउंसलिंग का कार्यक्रम निर्धारित किया है। सी डीईओ
मूलाराम चौधरी ने बताया कि 9 फरवरी को भगवान महावीर टाउन हॉल बाड़मेर में लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होंगी। 10 फरवरी को लेवल द्वितीय के हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत व उर्दू विषय के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। इस दौरान रिक्त पदों के विकल्प भर सकेंग। अभ्यर्थी सुबह 9.30 बजे उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।