शिक्षक भर्ती काे लेकर रणसागर के पास आगजनी, लूट व उपद्रव करने के मामले में दाेवड़ा पुलिस ने शुक्रवार काे
एक आरोपी काे गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रूपलाल मीणा ने बताया कि पगारा निवासी वांछित आरोपी दशरथ पुत्र गणेशलाल परमार काे गिरफ्तार किया है। अब तक 38 आरोपियों की गिरफ्तारी हाे चुकी है। आरोपी ने रणसागर के पास आगजनी व लूट की थी। टीम में एएसआई कालू सिंह, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, माधवसिंह, सलीम, भंवर सिंह शामिल रहे।