Important Posts

Advertisement

बीएड डिग्री धारक भी कर सकेंगे रीट फर्स्ट लेवल में अप्लाई, आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

 रंजन दवे,जोधपुर। राजस्थान हाई कोर्ट ने अप्रैल माह में होने जा रही रीट परीक्षा के मद्देनजर बीएड धारकों को बड़ी राहत दी है। सीजे इंद्रजीत महंती की खण्डपीठ ने सुमन व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते बीएड

धारकों को फर्स्ट लेवल में फॉर्म भरने की छूट देने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद लिए बीएड योग्यता धारी विद्यार्थी रीट परीक्षा के प्रथम लेवल में भी आवेदन कर पाएंगे। इसके अलावा अदालत ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों के लिए अंतिम तिथि भी 19 फरवरी तक बढ़ाई है। राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए अप्रैल माह में रीट की परीक्षा प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए अभी तक तेरह लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। राजस्थान हाई कोर्ट में याचिकाओं में कहा गया था कि राज्य सरकार ने रीट भर्ती 2020 में फर्स्ट लेवल से बीएड धारकों को बाहर करते हुए केवल बीएसटीसी धारकों को ही पात्र माना है। जो पूरी तरह से गलत है। क्योंकि बीएड धारक बीएसटीसी योग्यताधारियों से उच्च योग्यता रखते है। ऐसे में उच्चयोग्यता धारियों को इससे बाहर नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने बीएड धारकों को फर्स्ट लेवल में फॉर्म भरने की छूट देते हुए कहा है कि याचिकाकर्ताओं का परिणाम याचिका के अधीन रहेगा। सुनवाई के दौरान कोर्ट में एजी एमएस सिंघवी ने कहा कि बोर्ड ने आवेदन की तिथि 19 फरवरी कर दी है। ऐसे मे कोई भी अभ्यर्थी जिसने फॉर्म नहीं भरा है, वो आवदेन कर सकता है। इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ताओ को 19 फरवरी तक फर्स्ट लेवल में आवेदन करने की छूट देने के निर्देश दिए। रीट परीक्षा के लिए अभी तक तेरा लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है ऐसे में अब अंतिम तिथि के बढ़ने के साथ फर्स्ट लेवल के परीक्षा में बीएड धारियों को स्वीकृति मिलने के साथ ही इस आंकड़े में भी निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी।

ये दिया गया तर्क

एनसीटीई की 23 अगस्त 2010 की गाइडलाइन के अनुसार विज्ञप्ति जारी कर दी। इसके बाद सरकार ने संशोधित गाइडलाइन को लागू नही किया। फर्स्ट लेवल और सेकंड लेवल में भेद करते हुए सरकार ने फर्स्ट लेवल में सिर्फ बीएसटीसी धारकों को ही योग्य माना और जीते लेवल में B.Ed करने वालों को अप्लाई करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था।वहीं वर्तमान में एनसीटीई की गाइडलाइन कहती है कि भर्ती परीक्षा में बीएड धारक दोनों लेवल के लिए आवेदन कर सकते हैंं।

UP BEd Joint Entrance Exam 2021: 19 मई को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, शुल्‍क बढ़ोतरी नहीं

UP BEd Joint Entrance Exam 2021 Date: लखनऊ विश्वविद्यालय शैक्षिक सत्र 2021 संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आगामी 19 मई को कराएगा। इसका प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजकर मंजूरी ली जाएगी। दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय को शासन ने इस सत्र में भी बीएड प्रवेश परीक्षा कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। बीएड विभाग की प्रोफेसर अमिता बाजपेई को इसको राज्य समन्यवक नामित किया गया है। प्रोफेसर अमिताभ बाजपेई ने बताया कि 19 मई को प्रवेश परीक्षा कराए जाने की तिथि प्रस्तावित की गई है। शासन को इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही भरा जाएगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 15 सौ रुपए होगा। वही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 750 शुल्क देना होगा। इस बार शुल्क में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि बीएड दाखिले में पिछले साल की तरह इस बार भी ईडब्ल्यूएस की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा जीरो फीस पर दाखिले नहीं दिए जाएंगे। इसके लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही स्पष्ट निर्देश भी जारी किए जाएंगे। पिछले सत्र में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान शासन से आदेश आया था जिसकी वजह से अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि प्रदेश के बीएड कॉलेजों में ढाई लाख सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography