Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की लम्बित मांगों को लेकर होगी पैरवी’

 बाड़मेर. शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ युवा की मासिक बैठक महावीर पार्क बाड़मेर में आयोजित हुई जिसमें शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। शिक्षकों ने अपनी मांग संघ के सामने रखी।

जिलाध्यक्ष वीरमाराम गोदारा ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ युवा शिक्षकों के हितार्थ हमेशा तत्पर रहा है और शिक्षकों की जो भी वाजिब मांग है उन्हें संबंधित अधिकारियों तक ज्ञापन के माध्यम से समय-समय पर प्रेषित किया जाता है। वर्तमान समय में शिक्षकों के स्थायीकरण, नोशनल लाभ, एसीपी, वेतन विसंगति संम्बधित कई मांगें लंबित है जिस पर संघ पूर्णरूपेण पैरवी कर रहा है।

जिला महामंत्री चन्द्रसिंह पोटलिया ने कहा कि जो भी शिक्षकों की समस्याएं हैं वे समय पर संघ को अवगत कराते रहें। मीडिया प्रभारी इन्द्रा राम भादू ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी शिक्षकों का आभार जताया।

आनंदसिंह, लक्ष्मीकांत,आशीष श्रीमाली ,उमाशंकर शर्मा, विष्णु सैनी, राम प्रकाश मीणा, अनुराग शर्मा, रामनाथ शर्मा, विमला महावर, हरीश चंद्र, मुकेश चंद्र अहीर, कृष्ण गोपाल जीनगर, गोविंद कुमार मीणा, पप्पू लाल पूर्बिया, इरफान खान कुरेशी, नरेश कुमार मीणा, यासीन खां बालोच आदि ने बैठक में भाग लिया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography