राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जयपुर जिले के कई शिक्षक मौजूद थे। नारेबाजी के बाद सीएम के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन
सौंपा। संगठन के जिला मंत्री भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि वे सरकार से द्विपक्षीय वार्ता करके मांगों का निस्तारण करना चाहते हैं। अगर उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना करने, फिक्स वेतन के स्थान पर नियुक्ति तिथि से नियमित वेतनमान का लाभ देने, समस्त कार्मिकों को चिकित्सा पुनर्भरण की सुविधा देने सहित कई मांगे रखी।