Important Posts

Advertisement

समस्या:प्रमोशन के बाद भी 4 हजार शिक्षकों को अभी तक भी नहीं मिली पोस्टिंग

 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन छात्रों को सेकंड ग्रेड शिक्षक नहीं मिले हैं। शिक्षा विभाग द्वारा अगस्त से दिसंबर तक तीन चरणों में ग्रेड थर्ड से ग्रेड सेकंड शिक्षक पदों पर डीपीसी की गई थी। डीपीसी में करीब 4 हजार शिक्षकों को सेकंड ग्रेड पदों पर प्रमोशन मिला।

लेकिन इन्हें स्कूलों में अभी तक पोस्टिंग नहीं मिली है। उधर, तबादलों के लिए आवेदन करने वाले 16 हजार सेकंड ग्रेड शिक्षकों के भी ट्रांसफर नहीं हो पाए हैं। पदोन्नत सेकंड ग्रेड शिक्षक शीघ्र काउंसलिंग कराकर अपने पदस्थापन की मांग कर रहे हैं।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल शिक्षा विभाग में पदोन्नत व्याख्याताओं की काउंसलिंग चल रही है। यह काउंसलिंग पूरी होने के बाद रिक्त पदों पर पदोन्नत सेकंड ग्रेड शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिए पोस्टिंग दी जाएगी। लेक्चरर की काउंसलिंग 22 जनवरी तक चलेगी। लेकिन सेकंड ग्रेड शिक्षकों की काउंसलिंग को लेकर फिलहाल कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography