Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी डीपीसी में 11, 12 को होगी काउंसलिंग

उदयपुर| शिक्षा विभाग की तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी डीपीसी में पदोन्नति की जारी सूची में भारी कमियां सामने आई हैं। इसमें प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य कर रहे शिक्षकों को सूची में सैकंड ग्रेड बना दिया, साथ ही दस साल पहले मृत हुए शिक्षक को सूची में पदोन्नति दे दी।
जारी गड़बड़ भरी सूची को लेकर शिक्षकों में रोष है। इस पर चुटकी लेते हुए कई शिक्षकों ने बताया कि लगभग दस साल पहले जिस शिक्षक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे उनको इस डीपीसी की जारी चयन सूची में रख दिया। इधर संभाग के उच्चाधिकारी का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी सूची भेजी जाती है उसी के अनुसार जारी की जाती है।

^सूचियां जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त हाेती हैं। अगर कोई गलती रही है तो वहीं से हुई होगी। सुधार कर दी जाएगी। -विष्णुपानेरी, शिक्षा उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा।

इसी सूची से 11, 12 को होगी काउंसलिंग

इसी सूची के आधार पर विभाग में तृतीय से द्वितीय श्रेणी अध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए सत्र 2008-09 से 2015-16 की रिव्यू डीपीसी और 2016-17 की नियमित डीपीसी होगी। रिव्यू डीपीसी के लिए गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, सामाजिक और नियमित डीपीसी विज्ञान, गणित और उर्दू विषय की होगी और काउंसलिंग राबाउमावि रेजीडेन्सी में सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगी।

कार्यालय जाकर नाम हटवाया, फिर भी की गलती

शिक्षकोंने बताया कि विभाग के कार्यालय में जाकर दो बार सूची से नाम हटवा दिया था। इसके बाद भी विभाग ने उन्हीं को पदोन्नति दे दी। इसमें यशवंत शर्मा को राउप्रावि धानमंडी बता कर पदोन्नति दी जबकि वह रामावि गोरेला में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा नर्भदा शंकर शर्मा को राउप्रावि बोखला गोगुंदा में बताकर पदोन्नति दी, जबकि राउमावि कुंडा सेमारी में वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही हिम्मत सिंह को गणित विषय के लिए सूची में चयनित किया, जिनकी लगभग 10 साल मृत्यु हो चुकी है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography