Important Posts

Advertisement

2012 के नियुक्त शिक्षकों का स्थाईकरण करक शीघ्र एरिय भुगतान करने की कई मांगों को लेकर वार्ता

संगरिया| राजस्थानशिक्षक संघ शेखावत की शिक्षकों की कई मांगों को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुभाष घोटिया से शाखा अध्यक्ष सतीश चौपड़ा, मंत्री सुरजीत सिंह चॉयल के नेतृत्व में हुई।
उन्होंने बीईईओ को 2012 के नियुक्त शिक्षकों का स्थाईकरण करक शीघ्र एरिय भुगतान करने, मई जून 2018 में नए नियुक्त अध्यापकों को वेतन देने, प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में गए अध्यापकों की आईडी सेवा पंजिका भिजवाने, गणित विज्ञान प्रधानाध्यापकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने आदि शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक संघ शेखावत ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से वार्ता की। बीईईओ ने शिक्षकों की समस्याओं को हल करने का उन्हें आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला मंत्री संजय धारणिया, गुरदेव सिंह, जगदीश वर्मा, वीरसिंह, विनोद वर्मा, राजेश पारीक, महेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, रणजीत रॉय आदि मौजूद थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography