Important Posts

Advertisement

बेरोजगारों को नए साल का तोहफा : राजस्थान में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 14-15 मई को होगी REET

 जयपुर, 31 दिसम्बर। साल 2021 के आखिरी दिन राजस्थान के बेरोजगारों को अशोक गहलोत सरकार ने नए साल 2022 का तोहफा दिया है। गुरुवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए रीट के पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की बजाय शिक्षकों के नए 20 हजार पदों पर 14 व 15 मई को रीट 2022 करवाने का फैसला लिया है।

बता दें कि राजस्थान में रीट के पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर बेरोजगार पिछले दो माह से धरना देकर प्रदर्शन कर रहे थे। मंत्री व सीएम के सलाहकारों समेत 70 विधायकों ने भी पत्र लिखकर पद बढ़ाने की मांग की थी।

गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बीस हजार नए शिक्षक भर्ती करने की जानकारी शेयर की। इस बार रीट दो दिन होगी। पिछले बार 26 सितम्बर को रीट में काफी अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी थी।

खाली पदों का गणित

राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा के खाली पद
लेवल-1 26,401
लेवल-2 23,534

माध्यमिक शिक्षा
तृतीय शिक्षा - 16090

कुल खाली पद 66025

दस हजार पद स्टाफिंग पैटर्न के सृजित हुए हैं। यानी कुल 76 हजार रिक्त

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography