Important Posts

Advertisement

अनदेखी:उपार्जित अवकाश का भुगतान,पारदर्शी तबादलाें की रखी मांगें

 राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियाें ने साेमवार काे गडराराेड में अपनी 15 सूत्री मांगाें काे लेकर नारे लगाकर विराेध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम सीबीईओ गडरारोड के उपशाखा अध्यक्ष रामदेव भांभू एवं जिला उपाध्यक्ष अशोक वासु के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

संघ जिला उपाध्यक्ष अशोक वासु ने बताया कि संघ के प्रांतीय आह्वान पर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, काेविड-19 के दौरान महंगाई भत्ते, मार्च माह के 16 दिन के वेतन, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों, उपार्जित अवकाश के नगद भुगतान पर राेक हटाने, पारदर्शी व स्थाई स्थानांतरण नीति बनाने, एनपीएस के स्थान पर पुरानी पैंशन योजना बहाल करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने,पूर्ववर्ती सरकार के एकीकरण के नाम पर बंद किए स्कूल तथा समाप्त किए गए शिक्षक पद पुनः बहाल करने, समस्त संविदाकर्मी, वंचित पैरा टीचर-शिक्षा सहयोगी एवं शिक्षाकर्मियों को स्थाई करने आदि कई मांगों हैं। ज्ञापन के दाैरान महिला मंत्री दुर्गेश शर्मा, लता वासु, पदमा गर्ग, शंकर, गेनाराम, रमेश, शेरसिंह सहित कई शिक्षक माैजूद रहे।
सिणधरी. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया कि संघ के प्रांतीय आह्वान पर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम तथा शिक्षकों की 15 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम सिणधरी को सिणधरी अध्यक्ष राहूमल चौधरी एवं मंत्री मालाराम पूनियां तथा उपशाखा पायला कला अध्यक्ष राजपाल साड़ाेदिया एवं मंत्री गोविंद सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपे।

दोनों शाखाओं से विरोध प्रदर्शन करने आए शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए जिला मंत्री विनोद पूनियां ने नवीन पेंशन योजना को निरस्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की। अध्यक्ष राजपाल ने मार्च माह के 16 दिन के वेतन पर लगी रोक तथा उपार्जित अवकाश के नगद भुगतान पर लगी रोक हटाने की मांग की।

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography