Advertisement

डीजे साउण्ड मामले में प्रधानाचार्य समेत तीन की जमानत

भीलवाड़ा। कलक्टर को अपने आदेशों की पालना नहीं होना शायद रास नहीं आया। प्रतिभावान छात्राओं को जिला स्तरीय गार्गी पुरस्कार के दौरान स्वागत में गीत शुरू होते ही वह डीजे की आवाज सुनकर उखड गए। आलम यह हुआ कि वह बीच कार्यक्रम से उठकर चल दिए।
उनके जाने के बाद प्रतापनगर थाना पुलिस ने वहां पहुंच डीजे जब्त करके मामला दर्ज कर लिया। मामले में प्रधानाचार्य, व्याख्याता और डीजे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके खिलाफ काबिल जमानत ले ली गई। घटनाक्रम से शिक्षक और अभिभावक भी नाराज दिखे।
शहर के लेबर कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से बसंत पंचमी पर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन के लिए गार्गी पुरस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम चल रहा था। मुख्य अतिथि कलक्टर महावीर प्रसाद शर्मा जब कार्यक्रम में पहुंचे तो डीजे पर देशभक्ति के तराने चल रहे थे। उन्होंने प्रधानाचार्य को बुलाकर डीजे बंद करवाने के आदेश दिए। एक बार तो डीजे बंद हो गया लेकिन स्वागत गीत के लिए डीजे चलाया गया। बच्चियां ने स्वागत गीत शुरू किया तो कलक्टर उखड़ गए और यह कहते हुए वहां से चले गए कि मेरे निर्देश के बाद भी डीजे बंद नहीं हुआ।
कलक्टर के जाने पर पहुंची पुलिस
डीजे चलने से खफा हो कलक्टर ने पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई आदेश दिए। कलक्टर के आदेश के बाद हरकत में आई प्रतापनगर थाना पुलिस तुरंत लेबर कॉलोनी स्थित विद्यालय पहुंची। विद्यालय में पुलिस को देखकर एकबारगी तो खलबली मच गई। कार्यक्रम में व्यवधान पैदा हो गया। पुलिस कार्रवाई करते हुए डीजे एवं साउण्ड को जब्त करके थाने ले गई। डीजे संचालक लेबर कॉलोनी निवासी शाकिर हुसैन पठान को भी जीप में बैठा ले गई।
मामला दर्ज कर थाने पर ली जमानत
उपनिरीक्षक अजयसिंह की ओर से ध्वनि प्रदूषण अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में विद्यालय प्रधानाचार्य आरसी व्यास कॉलोनी निवासी रमेश अगनानी, व्याख्यता भदादा निवासी राजेन्द्र कुमार आसोपा तथा डीजे संचालक शाकिर हुसैन की थाने पर जमानत ले ली।
विद्यालय का माइक भी ले गए, बिना साउण्ड के कार्यक्रम
पुलिस ने डीजे जब्त करने के साथ-साथ विद्यालय के माइक एवं साउण्ड को भी जब्त कर लिया। इससे कार्यक्रम में खलल पड़ गया। बाद में जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य लोगांे को बच्चियों को आवाज देकर बुलाना पड़ा। गौरतलब है कि जिला कलक्टर ने सार्वजनिक स्थान पर डीजे चलाने पर रोक लगा रखी है। यहां तक की रैली, जुलूस में भी डीजे का संचालन नहीं हो रहा है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts