केन्द्र की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी राज्यकर्मियों को समय-समय पर महंगाई भत्ता दे रही है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते शिक्षा विभाग अन्तर्गत डूंगरपुर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय के अधीन कार्मिकों के खाते में छह वर्ष बाद भी राशि जमा नहीं हो रही है।
वर्ष 2010 में केन्द्र की तर्ज पर तत्कालीन प्रदेश सरकार ने राज्यकर्मियों के डीए बढ़ाकर 35 से 45 फीसदी किया था। इसमें जुलाई से सितम्बर 2010 तक बढ़े हुए डीए की राशि कार्मिकों के जीपीएफ खातों में जमा करने तथा अक्टूबर से निर्धारित वेतन के साथ देने के निर्देश दिए थे। डूंगरपुर ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के तत्कालीन अधिकारियों की लापरवाही एवं जीपीएफ विभाग की सुस्ती से 796 नोन प्लान से जुड़े शिक्षकों की राशि जीपीएफ खातों में अब तक जमा नहीं हुई है। एक शिक्षक के खाते में यह करीब साढ़े चार हजार मय छह वर्ष के ब्याज सहित बनती है। इनकी संख्या 200 से 250 हैं।
विभाग जल्द कराए जमा
राजस्थान शिक्षक संघ, राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष ऋषिन चौबीसा ने कहा कि यह मामला संगठन के पास 2014 में सामने आया, तो अधिकारियों पर दबाव बनाकर दो बार बिल बनवाए। पर, अब तक यह राशि जमा नहीं हो पाई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षकों को दोहरा नुकसान हो रहा है।
अधिकारी बोले
बीईईओ विक्रमसिंह अहाड़ा ने कहा कि मामला मेरे कार्यकाल का नहीं है। कोष एवं जीपीएफ कार्यालय से समन्वय कर इस माह के अंत तक राशि जमा कराने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।
2014 में बने थे बिल
सरकार की घोषणा के बाद चार वर्ष तक खातों में राशि जमा नहीं होने पर शिक्षकों ने दबाव बनाया तो वर्ष 2014 में तत्कालीन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने राशि जमा करने के संबंध में बिल बनाए थे। बिल पास भी हो गए। कोष कार्यालय से चैक भी प्राप्त हो गया, पर, बीईईओ कार्यालय ने 31 मार्च, 2014 तक चैक जमा नहीं करवाया। ऐसे में वित्तीय वर्ष समाप्ति के साथ ही चैक अवधिपार हो गया। अप्रेल 2014 में दोबारा चैक बने, पर, 796 नोन प्लान के शिक्षक वंचित रह गए। इनमें भी इस प्लान के पदोन्नत होने वाले शिक्षकों के तो राशि के अते-पते ही नहीं हैं। पदोन्नति के बाद वह शिक्षक माध्यमिक सेटअप में चले गए। ऐसे में उनकी आईडी स्थानांतरित होने से यह राशि कोष, बीईईओ, जीपीएफ एवं माध्यमिक चार विभागों के तालमेल के अभाव में ही खोई हुई है। हालांकि, बीच में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के बिल बनाकर थोड़ी-थोड़ी राशि जरूर जमा करवाई।
- 3 rd ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 : विवाद या आपत्ति नहीं तो जल्द शुरू होगी नियुक्ति प्रकिया
- 50 हजार शिक्षकों का होगा 3 माह में पदस्थापन शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने कहा
- 2012 के रिवाइज रिजल्ट , 2013 के चयनित , रीट वालो के चयनित बेरोज़गारो के लिये
- 31 जनवरी तक कर सकेगें इन पदों के लिए आवेदन
- VIDEO : दया भाभी आपत्तिजनक हालत में, विडियो हुआ वायरल...
- RPSC प्रेस नॉट : उपनिरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा स्थगित
वर्ष 2010 में केन्द्र की तर्ज पर तत्कालीन प्रदेश सरकार ने राज्यकर्मियों के डीए बढ़ाकर 35 से 45 फीसदी किया था। इसमें जुलाई से सितम्बर 2010 तक बढ़े हुए डीए की राशि कार्मिकों के जीपीएफ खातों में जमा करने तथा अक्टूबर से निर्धारित वेतन के साथ देने के निर्देश दिए थे। डूंगरपुर ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के तत्कालीन अधिकारियों की लापरवाही एवं जीपीएफ विभाग की सुस्ती से 796 नोन प्लान से जुड़े शिक्षकों की राशि जीपीएफ खातों में अब तक जमा नहीं हुई है। एक शिक्षक के खाते में यह करीब साढ़े चार हजार मय छह वर्ष के ब्याज सहित बनती है। इनकी संख्या 200 से 250 हैं।
विभाग जल्द कराए जमा
राजस्थान शिक्षक संघ, राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष ऋषिन चौबीसा ने कहा कि यह मामला संगठन के पास 2014 में सामने आया, तो अधिकारियों पर दबाव बनाकर दो बार बिल बनवाए। पर, अब तक यह राशि जमा नहीं हो पाई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षकों को दोहरा नुकसान हो रहा है।
अधिकारी बोले
बीईईओ विक्रमसिंह अहाड़ा ने कहा कि मामला मेरे कार्यकाल का नहीं है। कोष एवं जीपीएफ कार्यालय से समन्वय कर इस माह के अंत तक राशि जमा कराने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।
2014 में बने थे बिल
सरकार की घोषणा के बाद चार वर्ष तक खातों में राशि जमा नहीं होने पर शिक्षकों ने दबाव बनाया तो वर्ष 2014 में तत्कालीन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने राशि जमा करने के संबंध में बिल बनाए थे। बिल पास भी हो गए। कोष कार्यालय से चैक भी प्राप्त हो गया, पर, बीईईओ कार्यालय ने 31 मार्च, 2014 तक चैक जमा नहीं करवाया। ऐसे में वित्तीय वर्ष समाप्ति के साथ ही चैक अवधिपार हो गया। अप्रेल 2014 में दोबारा चैक बने, पर, 796 नोन प्लान के शिक्षक वंचित रह गए। इनमें भी इस प्लान के पदोन्नत होने वाले शिक्षकों के तो राशि के अते-पते ही नहीं हैं। पदोन्नति के बाद वह शिक्षक माध्यमिक सेटअप में चले गए। ऐसे में उनकी आईडी स्थानांतरित होने से यह राशि कोष, बीईईओ, जीपीएफ एवं माध्यमिक चार विभागों के तालमेल के अभाव में ही खोई हुई है। हालांकि, बीच में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के बिल बनाकर थोड़ी-थोड़ी राशि जरूर जमा करवाई।
- 2012 और 2013 के रिवाइज रिजल्ट मै चयनित बेरोज़गारो के लिये
- राजस्थान के युवाओं को इस साल में मिलेंगी ये सरकारी नौकरियां
- जानिये लड़कियों को लड़कों के कौनसे अंग करते है सबसे ज्यादा आकर्षित
- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बेरोजगारों के लिए "लफंगा" शब्द का किया इस्तेमाल
- 2012-13 शिक्षक भर्ती घोटाले में 7 हजार दस्तावेज के साथ चार्जशीट आज
- राजस्थान हाईकोर्ट का अहम फैसला, अध्यापक पात्रता परीक्षा में छूट प्राप्त याचिका कर्ताओं को राहत
- REET News : रीट : 52 हजार पद खाली, 15 हजार पर भर्ती - किस जिले में कितने पद खाली
- द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2017, राजस्थान की प्रमुख लो