अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के विधि विषय का परिणाम जारी कर दिया है। विभिन्न
विषयों की परीक्षाओं के तहत सामान्य ज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा
24 अप्रेल 2016 को व विधि विषय की परीक्षा प्रश्न पत्र व प्रथम व द्वितीय
सत्र की परीक्षा 27 जून 2016 को दो सत्रों में ली गई थी।
साक्षात्कार के लिए सफल घोषित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर सभी शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्र 16 फरवरी 2017 तक आयोग कार्यालय में जमा करा सकेंगे।
आयोग अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच करेगा। पात्रता की सभी शर्तें नियमानुसार पूरी नहीं किए जाने पर अभ्यर्थियों की पात्रता निरस्त कर दी जाएगी। पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलवाया जाएगा। जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी ।
कट ऑफ माक्र्स फिर बराबर
आयोग की ओर से जारी कट ऑफ माक्र्स में सामान्य के अंक 90.68 रहे जबकि एससी में 87.33 व ओबीसी में 90.68 रहे।
न्यायालय के आदेश से कुछ परिणाम को लिफाफों में बंद रखा गया है। सभी परिणाम घोषित किए जाने के बाद अचयनित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक घोषित किए जाएंगे।
- गर्मियों की छुट्टियों में करेंगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले
- सरकारी स्कूलों की प्राथमिक शिक्षा में सुधार के बावजूद काफी ध्यान देने की जरूरत : सर्वे
- हटाएं गए प्रबोधक कोर्ट स्टे से करेगे जोइन
- प्रमोशन सीधी भर्ती से नियुक्त लेक्चरर के वेतनमान में अंतर क्यों, जवाब मांगा
- संशोधित रिजल्ट में ग्रेड थर्ड शिक्षक हटाने पर रोक
- संशोधित परिणाम में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को हटाने के आदेश पर अंतरिम रोक
- राजस्थान और केन्द्र के शिक्षा बोर्ड में होगा बेहतर समन्वय – प्रो. देवनानी
साक्षात्कार के लिए सफल घोषित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर सभी शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्र 16 फरवरी 2017 तक आयोग कार्यालय में जमा करा सकेंगे।
आयोग अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच करेगा। पात्रता की सभी शर्तें नियमानुसार पूरी नहीं किए जाने पर अभ्यर्थियों की पात्रता निरस्त कर दी जाएगी। पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलवाया जाएगा। जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी ।
कट ऑफ माक्र्स फिर बराबर
आयोग की ओर से जारी कट ऑफ माक्र्स में सामान्य के अंक 90.68 रहे जबकि एससी में 87.33 व ओबीसी में 90.68 रहे।
न्यायालय के आदेश से कुछ परिणाम को लिफाफों में बंद रखा गया है। सभी परिणाम घोषित किए जाने के बाद अचयनित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक घोषित किए जाएंगे।
- क्लास रूम में थी 12 साल की लड़की, अकेला देखकर 4 टीचरों ने किया गैंगरेप
- शिक्षकों के 4000 नए पद : शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
- लड़कियों को बिना कपड़ों के नहाने को मजबूर करता था टीचर, रात में करता था गंदी हरकतें
- प्रदेशभर के चयनित बेरोजगार शिक्षकों का धरना 16 को
- राजस्थान हाईकोर्ट का अहम फैसला, अध्यापक पात्रता परीक्षा में छूट प्राप्त याचिका कर्ताओं को राहत
- राजस्थान में स्कूली शिक्षा पर बजट का मात्र 16.7 फीसदी हो रहा खर्चः रिपोर्ट
- इन विभागों में निकली है 13000 हजार से ज्याद सरकारी नौकरियां, एेसे करें आवेदन
- राजस्थान में 3777 स्कूलों को बंद करने की तैयारी, अब तक 20 हजार स्कूल हो चुके हैं बंद
- आरपीएससी ने किया सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि का एलान