Advertisement

बांसवाड़ा : विद्यार्थी मित्रों का अद्र्धनग्न प्रदर्शन, पानी की टंकी पर चढ़े

बांसवाड़ा.घाटोल. रोजगार देने के मसले पर राज्य सरकार की वादा खिलाफी को लेकर घाटोल ब्लॉक के विद्यार्थी मित्रों के सब्र का बांध शनिवार को टूट गया। उन्होंने सुबह कस्बे के राउमावि के समीप अद्र्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
चार विद्यार्थी मित्र पानी की टंकी पर भी चढ़ गए और अपनी मांग पर अड़े रहे। अफसरों की समझाइश पर भी वे नहीं माने। इसके बाद सांसद मानशंकर निनामा पहुंचे और आश्वासन देकर विद्यार्थी मित्रों को मनाया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
विद्यार्थी मित्र करीब ग्यारह बजे स्कूल के समीप पानी की टंकी के नीचे एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इसी इस दौरान चार विद्यार्थी मित्र पानी की टंकी पर जा चढ़े और घाटोल दौरे पर आए मंत्री समूह को वार्ता के लिए मौके पर बुलाने व समायोजन के लिए गठित उपसमिति अध्यक्ष व पंचायतराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ से फ ोन पर बात कराने की मांग की।
सूचना पर पहुंचे एसडीओ राजीव द्विवेदी,डीएसपी वीराराम चौधरी, तहसीलदार शंकरलाल सालवी, खमेरा थाना एसएचओ छगनलाल पुरोहित मौके पर पहुंचे व समझाइश की, लेकिन आक्रोशित विद्यार्थी मित्र टस से मस नहीं हुए।
सांसद ने की समझाइश
चार घंटे तक हल नहीं निकला। इसके बाद सांसद मानशंकर निनामा मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया, लेकिन तब भी विद्यार्थी मित्र नहीं माने। तब सांसद ने मंत्री राठौड़ व किरण माहेश्वरी, अजयसिंह किलक से फ ोन से बात करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
सांसद ने उनकी मांग स्वयं राज्य सरकार तक पहुंचाने, स्थायी रोजगार के लिए ठोस प्रयास करने व शीघ्र ही शिक्षा मंत्री से बात कराने का भरोसा दिलाया। टंकी पर पर चढ़े विद्यार्थी मित्रों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज नहीं करने के आश्वासन के बाद चारों विद्यार्थी मित्र नीचे उतरे?

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts