Advertisement

आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक गणित का परिणाम फिर से जारी करेगी

अजमेर.प्रदेश भर के अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2016 गणित विषय का परिणाम दोबारा जारी करने का निर्णय ले लिया गया है। इस बात के संकेत आयोग अध्यक्ष डॉ. आरएस गर्ग ने दिए हैं।
संभव है एकाध दिन में ही परिणाम वापस जारी कर दिया जाए। आयोग द्वारा 9 फरवरी को घोषित परिणाम से प्रदेश भर में अभ्यर्थियों में आक्रोश था। जानें क्या रहेगा खास...

- आयोग अध्यक्ष डॉ. आरएस गर्ग ने माना कि गणित विषय के परिणाम में कंप्यूटर की वजह से गड़बड़ी हो गई है। इसके चलते अब इस परिणाम को पुन: घोषित किया जाएगा।

- प्रदेश भर से इस संबंध में उन्हें शिकायतें मिली हैं। माना जा रहा है कि संभव है एकाध दिन में ही आयोग संशोधित परिणाम जारी कर दे।

कंप्यूटर की गलती


इधर आयोग सूत्रों के मुताबिक संभवतः कंप्यूटर की गलती के चलते इस परिणाम में कुछ त्रुटि रही है। इसे देखते हुए ही आयोग गणित विषय का परिणाम दोबारा जारी करने की तैयारी कर रहा है।

हो सकते हैं बाहर


यदि आयोग द्वारा गणित विषय का परिणाम संशोधित किया जाता है तो पूर्व में चयनित कई अभ्यर्थी बाहर हो सकते हैं। एक यह भी तर्क दिया जा रहा है के संशोधित परिणाम में मेरिट हाई जा सकती है। संशोधित परिणाम के बाद संभव है कई नए अभ्यर्थी इसमें जुड़ें।

662 पदों पर होनी है भर्ती


आयोग द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गणित विषय के 662 पदों पर भर्ती के लिए यह भर्ती प्रक्रिया जारी है। आयोग द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार 661 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है। एक अभ्यर्थी का परिणाम रुका हुआ है।

माइनस 23 अंक वाले पढ़ाएंगे गणित


दैनिक भास्कर ने इस मुद्दे का सबसे पहले उठाया था। माइनस 23 और - 9 नंबर पाने वाले शिक्षक सरकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे गणित शीर्षक से 11 फरवरी को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद से ही राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रदेश भर से अभ्यर्थी इस परिणाम को संशोधित कराने की मांग कर रहे थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts