प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे कई युवा ऐसे होते हैं जो कोचिंग
संस्थानों की फीस वहन करने में असमर्थ होते हैं। उनके लिए कस्बे में सरकारी
शिक्षकों व अधिकारियों ने निशुल्क कोचिंग क्लासेज शुरू कर समाज के कमजोर
वर्गों विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति व बीपीएल वर्ग के बच्चों के लिए
प्रतियोगी परीक्षाओं की
निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाने का बीड़ा
उठाया। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी व निशुल्क क्लासेज शुरू करवाने में अग्रणी
मगराज कटारिया ने बताया कि क्षेत्र के जो भी युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी कर रहे हैं। वे यहां निशुल्क कोचिंग व कॅरिअर गाइडेंस प्राप्त कर
सकते हैं। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइब्रेरी
की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कस्बे के मेघवालों का
वास स्थित सभा भवन में रविवार सुबह 11 बजे सेमिनार आयोजित की गई। “पे बेक
टू सोसायटी’ नाम से शुरू की गई इस मुहिम के तहत नवचयनित आरएएस व वर्तमान
में राउमावि तिंवरी में राजनीति विज्ञान के व्याख्याता देवाराम लखानी व
स्टेशन मास्टर तिंवरी कालूराम मीना ने कई शिक्षाविदों व समाजसेवियों के
सहयोग से इसे शुरू किया व सेमिनार आयोजित हुआ। सेमिनार में अभ्यर्थियों के
साथ ही वैचारिक, साहित्यिक, नैतिक, अध्यापन सहयोग या समय देकर सहयोग करना
चाहते हैं ऐसे सभी बंधुओं को आमंत्रित किया। सेमिनार के पहले ही दिन 60
अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें 10 बालिकाएं भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि इसकी अगली कड़ी में नट कॉलोनी व गवारिया बस्ती व भीलों
की ढाणी तिंवरी में बच्चों के लिए एकल शिक्षक वाले संस्कार केंद्र खोले भी
जाएंगे ताकि बच्चों को अध्ययन के साथ ही संस्कार भी मिले।
ये पढ़ाएंगे निशुल्क
इंजीनियर जितेंद्र बंशीवाल ने बताया कि नवचयनित आरएएस देवाराम
लखानी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मगराज कटारिया, प्रधानाचार्य रतीराम
सपूनिया, अंग्रेजी के व्याख्याता माधाराम इणखिया, राजनीति विज्ञान के
व्याख्याता गौतम कटारिया, हिंदी के व्याख्याता मांगीलाल मेघवाल, कालूराम
मीना व भंवराराम गोधा फैकल्टी के रूप में जुड़े हैं।
इस दौरान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कटारिया, देवाराम लखानी, उपनिरीक्षक
पुलिस गुलाबाराम मेघवाल, राउमावि चेराई में अंग्रेजी के व्याख्याता माधाराम
इणखिया, तहसील राजस्व लेखाकार श्रवणराम, चंपालाल ब्रिगेडियर व वरिष्ठ
अध्यापक केसाराम इणखिया ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
नवचयनित का हुआ अभिनंदन
इस दौरान हिंदी विषय से वरिष्ठ अध्यापक पद पर नवचयनित बाबूराम
मेघवाल इंद्रोका, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले
दिनेश कटारिया तिंवरी व प्रेमाराम मेघवाल मथानिया का माल्यार्पण व मुंह
मीठा करवाकर अभिनंदन किया।
तिंवरी. पे बेक टु सोसायटी के तहत निशुल्क कोचिंग देने वाले सरकारी
शिक्षक और निशुल्क कोचिंग सेमिनार में भाग लेने आए बड़ी संख्या में
विद्यार्थी।
व्यवस्थाएं निम्न कार्यकर्ताओं को सौंपी गई
रजिस्ट्रेशन-
माधवेंद्र सिंह
लाइब्रेरी संचालन-
गोपाल सेजू
टीचर्स मैनेजमेंट-
भंवराराम गोधा व
दिनेशराज कटारिया
कक्षा व्यवस्था-
अजय कटारिया
सहयोग व संपर्क-
कालूराम मीना व
चंपालाल कटारिया।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा