Advertisement

शेखावाटी के होनहार युवाओं ने 2nd grade शिक्षक भर्ती में टॉप रैंकों पर किया कब्जा

सीकर. आरपीएससी की ओर से घोषित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के परिणाम में शेखावाटी के युवाओं ने टॉप रैंकों पर कब्जा जमाया है। ज्यादातर विषयों के टॉपर शेखावाटी के है। पिछले परिणामों के मुकाबले शेखावाटी के होनहारों का चयन प्रतिशत भी बढ़ा है।
गणित विषय के परिणाम में टॉप 200 में शेखावाटी के 20 से अधिक अभ्यर्थी शामिल है। छात्र शशिकांत मील ने 20वीं, रामलाल कुमावत ने 28 वीं, सुभाष सिहाग ने 81वीं, अनिता महला ने 82वीं, मन्जू पानिक ने 86वीं, विकास कुमार ने 104वीं, रामलाल सिलू ने 141वीं, संजू चौधरी ने 147वीं, भगवती महला ने 154वीं, अनामिका रणवां ने 155वीं, राकेश यादव ने 158 वीं, मोनिका जांगिड़ ने 160वीं, इमरान खान ने 180वीं, नीरू जांगिड़ ने 197वीं, आशा चौधरी ने 211वीं, कैलाशराम ने 284 वीं रैंक हासिल की है। वहीं मुकेश पारीक ने 39, संतोष गोदारा ने 49। रैंक हासिल की है।

इसलिए आगे रहे हमारे होनहार
एक्सपर्ट का कहना है कि मेहनत और समपर्ण के दम पर युवाओं का चयन हुआ है। एक्सपर्ट रघुवीर सिंह व परमेश्वर शर्मा ने बताया कि बिंदुवार अध्ययन, साप्ताहिक टेस्ट सीरिज तथा घर पर नियमित अध्ययन से चयन की राह आसान हुई। एक्सपर्ट का कहना है कि सीकर में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर लगातार माहौल बन रहा है। इस कारण काफी युवा यहां तैयारी के लिए भी आ रहे है।

अंग्रेजी में भी हमारी चौथी रैंक
अंग्रेजी विषय के परिणाम में भी टॉपर सीकर से है। अंग्रेजी में रामनिवास ने चौथी रैंक हासिल की है। अंग्रेजी की टॉप 100 में से नौ रैंकों पर भी शेखावाटी का कब्जा है। सामाजिक विज्ञान वर्ग में अमिल कुमार चेजारा ने आठवीं, विक्रम शर्मा ने 29 वीं रैंक हासिल की है। वहीं उुर्द विषय में मोहम्मद रफीक ने सातवीं व जावेद अख्तर ने 34 वीं रैंक हासिल की है। अंग्रेजी विषय में योगिता शर्मा ने 191 वीं व मुजददिद हुसैन ने 201 वीं रैक प्राप्त की है।


विज्ञान में भी बादशाहत जारी
प्रतियोगी परीक्षाओं के विज्ञान वर्ग में भी सीकर की बादशाहत लगातार जारी है। विज्ञान वर्ग में संगीता बाजिया ने विज्ञान के परिणाम में महिला वर्ग में पहली रैंक और ओवरऑल पांचवी रैंक प्राप्त की है। वहीं कविता शर्मा ने 23 वीं, दीपिका पूनियां ने 45 वीं, भगवती ने 49 वीं, अशोक कुमार ने 100 वीं, मनीषा ने 101 वीं रैंक प्राप्त की है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts