शिमला | शिमलाकी नियति शर्मा ने पहले ही प्रयास में सामान्य महिला वर्ग मे
13वां स्थान प्राप्त किया है। दादा मामचंद खेडवाल की प्रेरणा से वह पिलानी
से आईएएस की तैयारी कर रही हैं।
पिता पवन शर्मा माता सुमनलता शर्मा भी उसके साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा बालिका विद्यापीठ बीट्स पिलानी से की है। नियति के माता-पिता पेशे से अध्यापक हैं। गांव के दो होनहारों का चयन होने पर सरपंच धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में खुशी मनाई गई।
चिड़ावा | वार्ड16 की डॉ. दीपिका सोहू ने ओबीसी महिला वर्ग में सातवीं रैंक पाई है। वे फिलहाल झुंझुनूं में कॉर्पोरेटिव इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय रिटायर्ड शिक्षक माता-पिता हरिसिंह-प्रेम सोहू को दिया है। चिड़ावा डीएसपी वीरेंद्र जाखड़ की बेटी विजयेता ने पहले ही प्रयास में आरएएस परीक्षा में ओवरऑल 120वीं रैंक हासिल की है। विजेता का विवाह हाल ही भनाई-भादरा के सत्यप्रकाश सोहू से हुआ है। वे इससे पहले एसबीआई कोटा में पीओ पद की सेवाएं दे चुकी है।
चौधरी कॉलोनी के अंकित कुमार का चयन आरएएस अधीनस्थ सेवा में हुआ है। मूलत: नवलगढ़ निवासी अंकित ने यहां अपने मामा नरेश भालोठिया के घर रहकर स्कूली शिक्षा ली। उन्होंने पहले प्रयास में ही ओबीसी वर्ग में 218वीं रैंक के साथ सफलता पाई है।
अंकित कुमार
विजयेता जाखड़
दीपिका सोहू
श्यामा राठौड़
दिग्विजय सिंह
भास्कर न्यूज | बाघोली
पापड़ाखुर्द के बेटे बहू का आरएएस में चयन हुआ है। गांव के दिग्विजय सिंह ने 92वीं रैंक हासिल की। वे फिलहाल जयपुर में सरकारी स्कूल में एनईटी-जीआरएफ में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापक मदनसिंह, माता मनोहर कंवर, आस्ट्रेलिया में मैनेजर भाई गिरिराजसिंह शेखावत को दिया है। दिग्विजय सिंह की हाल ही में श्यामा राठौड़ के साथ सगाई हुई है। जयपुर की श्यामा राठौड़ का भी आरएएस में चयन हुआ है। उन्होंने 12वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्रोफेसर दुर्जनशाल सिंह राठौड़ माता पूजा कंवर को दिया है। श्यामा चार बहिनों में सबसे छोटी बहन है। दोनों ही आगे आईपीएस बनना चाहते हैं।
बिरमीका बलबीर बना आरएएस
बिसाऊ | ढाणीचारण बीरमी के बलबीर सिंह ने ओबीसी वर्ग में 126वीं रैंक हासिल की है। वे फिलहाल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मेल नर्स पद पर कार्यरत है। उनके पिता श्रवणसिंह पालावत ग्राम सेवा सहकारी समिति धंधूरी में व्यवस्थापक हैं जबकि माता गृहिणी। बलवीर ने स्कूली शिक्षा बिसाऊ के जटिया स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए बीकानेर चले गए। उनकी प|ी भी बीकानेर में आयुर्वेद विभाग में कार्यरत हैं।
पिता पवन शर्मा माता सुमनलता शर्मा भी उसके साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा बालिका विद्यापीठ बीट्स पिलानी से की है। नियति के माता-पिता पेशे से अध्यापक हैं। गांव के दो होनहारों का चयन होने पर सरपंच धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में खुशी मनाई गई।
चिड़ावा | वार्ड16 की डॉ. दीपिका सोहू ने ओबीसी महिला वर्ग में सातवीं रैंक पाई है। वे फिलहाल झुंझुनूं में कॉर्पोरेटिव इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय रिटायर्ड शिक्षक माता-पिता हरिसिंह-प्रेम सोहू को दिया है। चिड़ावा डीएसपी वीरेंद्र जाखड़ की बेटी विजयेता ने पहले ही प्रयास में आरएएस परीक्षा में ओवरऑल 120वीं रैंक हासिल की है। विजेता का विवाह हाल ही भनाई-भादरा के सत्यप्रकाश सोहू से हुआ है। वे इससे पहले एसबीआई कोटा में पीओ पद की सेवाएं दे चुकी है।
चौधरी कॉलोनी के अंकित कुमार का चयन आरएएस अधीनस्थ सेवा में हुआ है। मूलत: नवलगढ़ निवासी अंकित ने यहां अपने मामा नरेश भालोठिया के घर रहकर स्कूली शिक्षा ली। उन्होंने पहले प्रयास में ही ओबीसी वर्ग में 218वीं रैंक के साथ सफलता पाई है।
अंकित कुमार
विजयेता जाखड़
दीपिका सोहू
श्यामा राठौड़
दिग्विजय सिंह
भास्कर न्यूज | बाघोली
पापड़ाखुर्द के बेटे बहू का आरएएस में चयन हुआ है। गांव के दिग्विजय सिंह ने 92वीं रैंक हासिल की। वे फिलहाल जयपुर में सरकारी स्कूल में एनईटी-जीआरएफ में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापक मदनसिंह, माता मनोहर कंवर, आस्ट्रेलिया में मैनेजर भाई गिरिराजसिंह शेखावत को दिया है। दिग्विजय सिंह की हाल ही में श्यामा राठौड़ के साथ सगाई हुई है। जयपुर की श्यामा राठौड़ का भी आरएएस में चयन हुआ है। उन्होंने 12वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्रोफेसर दुर्जनशाल सिंह राठौड़ माता पूजा कंवर को दिया है। श्यामा चार बहिनों में सबसे छोटी बहन है। दोनों ही आगे आईपीएस बनना चाहते हैं।
बिरमीका बलबीर बना आरएएस
बिसाऊ | ढाणीचारण बीरमी के बलबीर सिंह ने ओबीसी वर्ग में 126वीं रैंक हासिल की है। वे फिलहाल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मेल नर्स पद पर कार्यरत है। उनके पिता श्रवणसिंह पालावत ग्राम सेवा सहकारी समिति धंधूरी में व्यवस्थापक हैं जबकि माता गृहिणी। बलवीर ने स्कूली शिक्षा बिसाऊ के जटिया स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए बीकानेर चले गए। उनकी प|ी भी बीकानेर में आयुर्वेद विभाग में कार्यरत हैं।