Advertisement

कर्मचारी महासंघ का धरना 12 को, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा, सातवे वेतन आयोग सहित 15 मांगे

बीकानेर । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की ओर से वेतन विसंगतियों का निस्तारण, सातवें वेतन आयोग को लागू करने सहित 15 सूत्री मांग को लेकर सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर 12 दिसम्बर को जिला कलक्टर कार्यालय के कर्मचारी धरना लगाया जाएगा।

महासंघ के जिलाध्यक्ष जयकिशन पारीक के नेतृत्व में सभाध्यक्ष गुरचरण सिंह मान, पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के रामलाल सुथार, शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के आनन्द पारीक, वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ के चांदरतन सोलंकी,
सहायक कर्मचारी संघ के देवराज जोशी ने अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग, राजकीय मुद्रणालय, राज्य अभिलेखागार, जिला परिषद, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज प्रकोष्ठ, नरेगा, स्वच्छता मिशन,
पीएचडी स्टेडियम खण्ड-प्रथम, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कर्मचारियों से सम्पर्क कर प्रस्तावित धरने एवं सदबृद्धि यज्ञ में शामिल होने की अपील की।
राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ की गुरुवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में कर्मचारियों की बैठक हुई। लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि 12 दिसंबर को अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के
अध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत की ओर से राज्य कर्मचारियों की जायज मांगों एवं राज्य सरकार के घोषणा पत्र को लागू करवाने के लिए
12 दिसंबर को प्रदर्शन को सफल बनाने का आह़्वान किया गया। इसके लिए गुरुवार को पीबीएम के राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भंवर पुरोहित ने की।
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के संभागीय प्रभारी आदराम चौधरी ने अधिक से अधिक कर्मचारियों को 12 दिसंबर को कचहरी परिसर में पहुंचने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष छोटूराम चौधरी ने बताया कि
इस अवसर पर महीपाल चौधरी, आरिफ मोहम्मद, राजेन्द्र बिजारणिया, सुनील छींपा, दीपक गोयल, पंकज स्वामी आदि उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts