Advertisement

जैसलमेर के प्रारंभिक स्कूलों को मिले 964 शिक्षक, अब नहीं रहेंगे पद खाली

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों दिन ब दिन बिगड़ती स्थिति अब सुधरने के आसार नजर आ रहे है। सरकार द्वारा 6डी व स्थानांतरण के माध्यम से कई शिक्षकों को माध्यमिक विद्यालयों में लगाया जा चुका है। जिससे प्रारंभिक विद्यालयों में रिक्त पदों की बढ़ोतरी हो गई थी।
कई विद्यालयों के यह हालात थे कि उनमें ताले लगाने तक की नौबत भी आ गई थी। अब जिले के बेरोजगारों के साथ ही प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए अच्छी बात है कि रीट के माध्यम से अब ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में 964 शिक्षकों को ज्वाइनिंग दी जाएगी। इसमें 956 सामान्य व 8 विशेष शिक्षक शामिल है। सरकार द्वारा निकाली गई रीट की भर्ती जिला परिषद द्वारा करवाई जानी है। पहले जिला परिषद द्वारा तीन दिन कैंप लगाकर अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का काम करवाया गया है। इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को बुलाकर काउंसलिंग करवाई गई है। सरकार द्वारा भर्ती करवाने को लेकर अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है।

964 शिक्षकों की हुई काउंसलिंग

हाल ही में राप्रावि गांधी कॉलोनी में प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग आयोजित की गई। इसमें पहले दिन महिला व दिव्यांग तथा उसके बाद पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर उन्हें प्रारंभिक विभाग के अधीन संचालित स्कूलों का चयन किया गया। अब इन रीट चयनित अभ्यर्थियों को इन्हीं विद्यालयों में कार्यग्रहण करवाया जाएगा। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। न्यायालय से भर्ती को हरी झंडी मिलने के तुरंत बाद ही अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दी जाएगी।

अब सुधरेगी प्रारंभिक स्कूलों की स्थिति

रीट चयनित अभ्यर्थियों को अब ज्वाइनिंग दी जाएगी। हालांकि यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन अभ्यर्थियों द्वारा न्यायालय द्वारा हरी झंडी मिलने के पूरे आसार है। अभ्यर्थियों द्वारा अब ज्वाइनिंग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। जिससे अब प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्त के बाद व्यवस्था फिर से पटरी पर आने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

जिपा. देगी नियुक्ति

विभाग द्वारा रीट चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संपन्न करवाई जा चुकी है। अब उच्चाधिकारियों से भर्ती के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त होने के साथ ही अभ्यर्थियों को जिला परिषद के माध्यम से ज्वाॅनिंग दी जाएगी। शिक्षकों के कार्यग्रहण के साथ ही प्रारंभिक स्कूलों की स्थिति में सुधार हो जाएगा। -रामधन जाट, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts