Advertisement

3500 शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंसलिंग पूरी, आठ दिन में 10 ब्लॉकों में रिक्त पद समाप्त

बाड़मेर | प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए ग्रेड थर्ड शिक्षकों की काउंसलिंग शनिवार को आठवें दिन भी जारी रही। सुबह 8 बजे सिलसिलेवार शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम पांच बजे तक जारी रही।
शिक्षकों ने अपनी पसंद के स्कूल के विकल्प भरे। अभ्यर्थियों को वरीयता क्रमांक के अनुसार काउंसलिंग करके उन्हें रिक्त पदों वाली स्कूलों में पदस्थापन दी गई। पिछले आठ दिनों में करीब 3500 शिक्षिकाओं व शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। रविवार तक यह प्रक्रिया पूरी होगी। कल्याणपुर, पचपदरा, बालोतरा, समदड़ी, पाटोदी, सिवाना, बायतु, बाड़मेर, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना ब्लॉक की स्कूलों में लेवल प्रथम के सभी पद भरे जा चुके हैं। अब काउंसलिंग से शेष रहे करीब 250 शिक्षकों को शिव, चौहटन, सेड़वा, धनाऊ, गडरारोड, रामसर व शिव ब्लॉक के स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। रीट प्रथम लेवल में बाड़मेर के लिए 4306 शिक्षक दिए गए। काउंसलिंग में 500 शिक्षक अनुपस्थित रहे। 3750 शिक्षकों की काउंसलिंग रविवार को पूरी हो जाएगी। इसके बाद जिला स्थापना कमेटी की बैठक में अनुमोदन के बाद नियुक्तियां देने की प्रक्रिया शुरू होगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts