प्रधानाचार्य व तहसीलदार के मध्य सुलह।
बोरियापुर के सीनियर स्कुल में गत सप्ताह हुए " किस्सा कुर्सी का" प्रकरण का दोनों अधिकारियों के मध्य सुलह से समापन हुआ। प्रकरण समाप्ति से पूर्व दोनों सेवा संवर्गो के मध्य तलवार खींचने लगी थी, ज्ञापन आरम्भ होने लगे थे एवम माहौल में खटास थी।
जिला प्रशासन की सूझबूझ से सोहार्द पूर्ण रूप से दोनों अधिकारी गले मिले और बात समाप्त हुई।
हम सभ्य समाज के नागरिक है एवम हमारी सांस्कृतिक धरोहर आपसी आदर व प्रेम पर आधारित हैं। राजकीय सेवा में अनेक विभागों के कार्मिक साथ कार्य करते हुए उद्देश्यों की प्राप्ति करते हैं। विभिन्न राष्ट्रीय, सामाजिक, राज्यीय व मानवीय कार्यक्रमों में सभी विभाग एक टीम के रूप में कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग करते है अतः आपसी प्रेम व सदविश्वास नितांत आवश्यक हैं।
कल के सोशल मीडिया में एक जिले के आदरणीय जिलाधिकारी महोदय ने एक विद्यालय में विजिट के समय कार्यालयध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने की अपेक्षा सामने विराज कर कार्य सम्पादन कर एक नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया।
शिक्षा व स्वास्थ्य प्रत्येक समाज में बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखते है एवम इनसे सर्वोच्च स्तर की सेवा प्राप्ति की अपेक्षा की जाती हैं। लोकतंत्र में प्रत्येक पद व प्रत्येक व्यक्ति को स्तरानुकूल सम्मान प्राप्त होना चाहिए।
कल से राज्य में सभी जिलो में शैक्षिक अधिवेशन आरम्भ हो रहे है जहाँ शिक्षक साथी विभिन्न शैक्षिक, सहशैक्षिक, प्रशासनिक व विभागीय मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा करेंगे व राज्य सरकार को उचित माध्यम से प्रतिवेदन प्रेषित करेंगे। निश्चित रूप इन अधिवेशनों में गम्भीर मन्थन पश्चात शिक्षार्थी, शिक्षा, शिक्षक, संस्थान व समाज के हित में एवम शैक्षिक वातावरण के सृजन में सहायक विचार प्राप्त होंगे ।
सादर।
सुरेन्द्र सिंह चौहान

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
बोरियापुर के सीनियर स्कुल में गत सप्ताह हुए " किस्सा कुर्सी का" प्रकरण का दोनों अधिकारियों के मध्य सुलह से समापन हुआ। प्रकरण समाप्ति से पूर्व दोनों सेवा संवर्गो के मध्य तलवार खींचने लगी थी, ज्ञापन आरम्भ होने लगे थे एवम माहौल में खटास थी।
जिला प्रशासन की सूझबूझ से सोहार्द पूर्ण रूप से दोनों अधिकारी गले मिले और बात समाप्त हुई।
हम सभ्य समाज के नागरिक है एवम हमारी सांस्कृतिक धरोहर आपसी आदर व प्रेम पर आधारित हैं। राजकीय सेवा में अनेक विभागों के कार्मिक साथ कार्य करते हुए उद्देश्यों की प्राप्ति करते हैं। विभिन्न राष्ट्रीय, सामाजिक, राज्यीय व मानवीय कार्यक्रमों में सभी विभाग एक टीम के रूप में कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग करते है अतः आपसी प्रेम व सदविश्वास नितांत आवश्यक हैं।
कल के सोशल मीडिया में एक जिले के आदरणीय जिलाधिकारी महोदय ने एक विद्यालय में विजिट के समय कार्यालयध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने की अपेक्षा सामने विराज कर कार्य सम्पादन कर एक नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया।
शिक्षा व स्वास्थ्य प्रत्येक समाज में बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखते है एवम इनसे सर्वोच्च स्तर की सेवा प्राप्ति की अपेक्षा की जाती हैं। लोकतंत्र में प्रत्येक पद व प्रत्येक व्यक्ति को स्तरानुकूल सम्मान प्राप्त होना चाहिए।
कल से राज्य में सभी जिलो में शैक्षिक अधिवेशन आरम्भ हो रहे है जहाँ शिक्षक साथी विभिन्न शैक्षिक, सहशैक्षिक, प्रशासनिक व विभागीय मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा करेंगे व राज्य सरकार को उचित माध्यम से प्रतिवेदन प्रेषित करेंगे। निश्चित रूप इन अधिवेशनों में गम्भीर मन्थन पश्चात शिक्षार्थी, शिक्षा, शिक्षक, संस्थान व समाज के हित में एवम शैक्षिक वातावरण के सृजन में सहायक विचार प्राप्त होंगे ।
सादर।
सुरेन्द्र सिंह चौहान

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC