जनहित याचिका पर अगली सुनवाई अक्टूबर के पहले सप्ताह में
जोधपुर|राजस्थानहाईकोर्ट के न्यायाधीश गोविंद माथुर कैलाशचंद्र शर्मा की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से पूछा है कि जिन शिक्षकों ने 75 फीसदी से कम रिजल्ट दिया है,उनके खिलाफ सरकार ने क्या कार्रवाई की है। याचिका पर अगली सुनवाई अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी।
प्रकाश हीरागर की ओर से दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार अधिवक्ता सुनील जोशी ने निर्देश की पालना में रिपोर्ट पेश की। कोर्ट ने यह भी पूछा कि स्कूलों का परिणाम सुधारने,शौचालयों का निर्माण करने,शिक्षको के रिक्त पद भरने सहित विभिन्न बिंदुओं पर सरकार ने क्या कार्रवाई की है। इस पर अगली सुनवाई पर रिपोर्ट तलब