Advertisement

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, यहां निकली बम्पर भर्ती

जयपुर। चुनावी साल होने की वजह से प्रदेश में इन दिनों बम्पर भर्तियां निकल रही हैं। पिछले कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा मौका है। विद्यार्थी भी इस मौके को गंवाना नहीं चाहते हैं। वे हरेक भर्ती को भरने की कोशिश कर रहे हैं।

हाल ही राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक स्कूल शिक्षा और कृषि विभाग में सहायक कृषि अनुसंधन अधिकारी पद के लिए आवेदन मांगे हैं।
प्राध्यापक के इन पदों पर मांगे आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक स्कूल शिक्षा में विभिन्न विषों के लिए आवेदन मांगे हैं। भूगोल में 782, अर्थशास्त्र में 129, पंजाबी में 15, राजस्थानी में 6, लोक प्रशासन में 5, समाजशास्त्र में 32, चित्रकला में 40, संगीत में 6, इतिहास में 613, वाणिज्य में 118, जीवविज्ञान में 166, रसायन विज्ञान में 160, गृह विज्ञान में 54, हिंदी में 849, राजनीति विज्ञान में 815, भौतिक विज्ञान में 187, कृषि में 370, गणित में 193, अंग्रेजी में 304 संस्कृत में 156 पद शामिल हैं। इन पदों पर अभ्यर्थी 17 मई से 16 जून तक आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी के पद
कृषि विभाग में सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत सहायक कृषि अनुसंधन अधिकारी एग्रीकल्चर केमेस्ट्री के 38, बॉटनी के 5 और प्लान्ट पैथेलॉजी के 9 पद शामिल हैं। अभ्यर्थी 14 से 20 जून तक आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों पर भी निकली भर्ती
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल—1 के 20497 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इसी के साथ अनुसूचित क्षेत्र के लिए भी 5503 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी 14 अप्रेल से 30 अप्रेल रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम, 1994 व राजस्थान पंचायतीराज नियम, 1996 के प्रावधानानुसार राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2018 के तहत अनुसूचित क्षेत्र व गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए विज्ञप्ति निकाली है। दोनों क्षेत्रों के लिए अलग—अलग भर्ती निकाली गई है। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम वर्ष 1 जनवरी 2019 को 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऐसे होगा पदों का आवंटन
गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल—प्रथम की भर्ती प्रक्रिया इस प्रकार होगी। सामान्य शिक्षा कक्षा 1 से 5 के लिए 19 हजार 819 पदों पर भर्ती निकली है। विशेष शिक्षा के लिए 678 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
वहीं अनुसूचित क्षेत्र में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल—प्रथम के 5431 पद तय किए गए हैं। विशेष शिक्षा के 72 पद हैं।

ये होंगे आवेदन के पात्र
अनुसूचित क्षेत्र की भर्ती के लिए राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी ही आवेदन के पात्र होंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts