सरकारी रिकॉर्ड में राजकीय बिड़ला कॉलेज में व्याख्याता आदि के रिक्त पदों को भरने की भले ही औपचारिकता पूरी कर ली गई हो,लेकिन असल मेें ऐसा हुआ नहीं है। सरकार के आदेश मजाक बनकर रह गए है।
पदों की कमी दूर करने के लिए ऐसे कॉलेज से व्याख्याता लगाने के आदेश जारी कर दिए गए,जो पहले ही एक व्याख्याता के भरोसे चल रहे हैं। इसके अलावा भी जिन उपाचार्य को यहां लगाने के आदेश हुए हैं,वे यहां पर चार्ज लेने को ही तैयार नहीं। इस सारे झमेले में कॉलेज में विज्ञान के तीन प्रायोगिक विषयों की अभी तक परीक्षा नहीं हो सकी है।
एकही व्याख्याता उसे कैसे भेजें
जयपुरस्थित कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने बिड़ला कॉलेज में यूनिवर्सिटी परीक्षा में व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामगंजमंडी के राजकीय कॉलेज के नाम 3 मार्च को एक आदेश जारी किया। इसमें लिखा कि व्याख्याता डाॅ.केएम गवेंद्रा को छोड़कर बाकी सभी व्याख्याता को 27 अप्रैल तक भवानीमंडी कॉलेज में परीक्षा के लिए कार्य मुक्त कर कर दिया जाए,जबकि वहां तो एकमात्र व्याख्याता डाॅ.केएम गवेंद्रा ही है। अब वहां से किसे भेजा जाए। एक अन्य आदेश 21 फरवरी को चौमहला के राजकीय कॉलेज के नाम जारी कर कहा कि वहां पर एक व्याख्याता को छोड़कर बाकी सबको भवानीमंडी भेज दो।
- Breaking : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2012 की काउंसलिंग स्थगित
- तीन साल में 1 लाख भर्तियां निकलीं, एसबीसी व कोर्ट में 76 हजार फंसीं
- राजस्थान के पीड़ित बेरोजगारो एक हो जाओ तुम्हारे पास खोने को कुछ नही पाने को सब कुछ है
- 35 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों के स्थायीकरण के आदेश जारी
- 3rd Grade Vacant List : कल होगी रिक्त पदों की सूचि जारी
- 3rd Grade 2012 : 37 हजार के स्थायीकरण नहीं सभी 40 हजार के होंगे , मार्गदर्शन पत्र जो पंचायती राज विभाग द्वारा आनंद कुमार जी ने कल हमें दिया
पदों की कमी दूर करने के लिए ऐसे कॉलेज से व्याख्याता लगाने के आदेश जारी कर दिए गए,जो पहले ही एक व्याख्याता के भरोसे चल रहे हैं। इसके अलावा भी जिन उपाचार्य को यहां लगाने के आदेश हुए हैं,वे यहां पर चार्ज लेने को ही तैयार नहीं। इस सारे झमेले में कॉलेज में विज्ञान के तीन प्रायोगिक विषयों की अभी तक परीक्षा नहीं हो सकी है।
एकही व्याख्याता उसे कैसे भेजें
जयपुरस्थित कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने बिड़ला कॉलेज में यूनिवर्सिटी परीक्षा में व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामगंजमंडी के राजकीय कॉलेज के नाम 3 मार्च को एक आदेश जारी किया। इसमें लिखा कि व्याख्याता डाॅ.केएम गवेंद्रा को छोड़कर बाकी सभी व्याख्याता को 27 अप्रैल तक भवानीमंडी कॉलेज में परीक्षा के लिए कार्य मुक्त कर कर दिया जाए,जबकि वहां तो एकमात्र व्याख्याता डाॅ.केएम गवेंद्रा ही है। अब वहां से किसे भेजा जाए। एक अन्य आदेश 21 फरवरी को चौमहला के राजकीय कॉलेज के नाम जारी कर कहा कि वहां पर एक व्याख्याता को छोड़कर बाकी सबको भवानीमंडी भेज दो।
- राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ ने विधानसभा के सामने किया प्रदर्शन
- कोर्ट ने कहा,प्रबोधकों का लेवल तय करें इधर,डीईओ ने मार्गदर्शन तक नहीं मांगा
- ये लो शिक्षा पर आशंका के बादल, हो गए 2810 विद्यार्थी ओवरऐज, अब नहीं दे सकेंगे परीक्षा!
- ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती 2012 को लेकर बेरोजगारों शिक्षक लामबंद
- For fixation & arrear 2012
- 2012 के अध्यापको के स्थाईकरण के डायरेकसन आदेश पंचायतराज विभाग ने shiksha विभाग को दिये
- Alerts : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC