The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 20 July 2015

अमेरिका में नौकरी छोड़ RAS बनने की ठानी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

22:37:00 0
अमेरिका में नौकरी छोड़ RAS बनने की ठानी, पहले ही प्रयास में पाई सफलता
जयपुर. जयपुर डीसीएम अजमेर रोड पर रहने वाले विकास राजपुरोहित ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर आरएएस बनने की ठानी और पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की। राज्य में उन्होंने 6वीं रेंक प्राप्त की है।
Read More

स्थायीकरण की मांग, शिक्षक हुए एकजुट : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

22:36:00 0
पाली | नवनियुक्तशिक्षक संघ नाटो के शिक्षकों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष भगवानसिंह की अध्यक्षता में रविवार को साइंस पार्क में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 2012 में
नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन स्थायीकरण की मांग को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया कि सरकार पिछले लंबे समय से शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है।

Read More

पढ़ाने के बजाय डीडी ऑफिस में ड्यूटी दे रहे हैं 65 टीचर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

22:34:00 0
उदयपुर. सेशन शुरू हो चुका है और जिस वक्त पढ़ाई की अच्छी शुरुआत होनी है, संभाग के 65 वरिष्ठ अध्यापक एवं लेक्चरर यहां उपनिदेशक कार्यालय (डीडी) माध्यमिक में ड्यूटी दे रहे हैं। वजह यह है कि शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में पोस्टिंग एवं प्रमोशन दिए, जहां पहले से ही संबंधित विषय के शिक्षक हैं।
Read More

विद्यालयों की समय वृद्धि के विरोध में शिक्षक संगठनों ने दिया धरना : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

22:32:00 0
कलेक्ट्रेट के बाहर धरने में 31 संगठनों ने निभाई भागीदारी
जोधपुर। राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा की ओर से सोमवार को विद्यालयों में समय वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। धरने में 31
शिक्षक संगठनों की ओर से भागीदारी निभाई गई।

Read More

DPC प्रिंसिपल पदस्थापन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

सरकारी स्कूल में मुफ्त पढ़ाते हैं धोती वाले गुरुजी, क्लास में रहती है भीड़ : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:39:00 0
सरकारी स्कूल में मुफ्त पढ़ाते हैं धोती वाले गुरुजी, क्लास में रहती है भीड़
हर बार कोई कमी निकाल देते थे अफसर पर हिम्मत नहीं हारे
3 साल में 686 चक्कर लगाए, यूआईटी से ले आए स्कूल की जमीन
कोटा| सांगोदके एक स्कूल से रिटायर होने के बाद भी मोडूलाल मालव की दिनचर्या नहीं बदली। वो आज भी रोज सुबह बच्चों को पढ़ाने स्कूल जाते हैं। राप्रावि रामचंद्रपुरा के बच्चे भी उन्हें धोती वाले गुरुजी के नाम से पुकारते हैं। उनके पढ़ाने का तरीका इतना रोचक है कि क्लास में बच्चों की भीड़ लगी रहती है। वो गणित जैसे मुश्किल विषय को भी कहानियों के जरिए सरल बना देते हैं। उनके प्रयासों से अब बच्चे लंच के बाद भी क्लास में आते हैं। पिछले साल तक बच्चे स्कूल में ठहरते ही नहीं थे।
Read More

जिले के सरकारी स्कूलों में एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया दाखिला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:39:00 0
जिले के सरकारी स्कूलों में एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया दाखिला
हनुमानगढ़| सरकारीस्कूलों में नामांकन बढ़ाने के अभियान में खासी सफलता मिली है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कुल लक्ष्य का 98 प्रतिशत हासिल किया जा चुका है। इस साल 104716 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य मिला था। 15 जुलाई तक 102769 बच्चों का नामांकन हो चुका है। खास बात यह है कि आदर्श स्कूल लक्ष्य हासिल करने में पीछे रहे हैं। पहली से पांचवीं तक के एडमिशन में विभाग लक्ष्य से पिछड़ रहा है।
Read More

प्रबोधकों ने की पसंद की जगह स्थानातंरण की मांग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:39:00 0
प्रबोधकों ने की पसंद की जगह स्थानातंरण की मांग
हनुमानगढ़. राजस्थानप्रबोधक पैराटीचर्स संघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष प्रेमराज थोरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें समानीकरण के तहत स्थानांतरण में शिक्षकों को तीन जगहों का विकल्प देने की मांग की गई। इस संबंध में सोमवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से वार्ता के लिए जाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों से समानीकरण के तहत प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्कूलों में लगाया जा रहा है।
Read More

Success Story: राजेंद्र ने RAS में हासिल की तीसरी रैंक, ऊठापटक से भरी रही इनकी जिंदगी

16:36:00 0
असफलता ही सफलता का रास्‍ता बताती है, सीकर के राजेंद्र ने राजस्थान एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस (आरएएस) में तीसरा स्‍थान हासिल कर वाक्‍य को सही साबित कर दिया है. राजेंद्र के लिए यह सफलता इसलिए खास है क्‍योंकि उसने चौथे प्रयास में हासिल किया है. सीकर के शिशू गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह शेखावत सात साल से राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. आरएएस में तीन बार असफल हुए, फिर भी हिम्‍मत नहीं हारे और चौथी बार में राज्‍यभर में तीसरा स्‍थान हासिल कर परिवार और गांव वालों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.
Read More

अगले सत्र से ग्रेडिंग प्रणाली संभव : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:35:00 0
अजमेर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षाओं में अगले साल से विद्यार्थियों को अंकों की बजाय ग्रेड देने की व्यवस्था लागू हो सकती है। परिणाम प्रतिशत में प्रतिस्पर्धा और मेरिट में आने के लिए फर्जीवाड़े की आशंका को देखते हुए बोर्ड प्रशासन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर ग्रेडिंग प्रणाली लाने पर विचार कर रहा है।
बोर्ड की ओर से आयोजित सैकंडरी स्कूल परीक्षा-2015 की मेरिट में एक ही विद्यालय के 17 विद्यार्थियों का नाम आने, निजी स्कूल संचालक की ओर से सीनियर सैकंडरी की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने वाले परीक्षकों को प्रलोभन देकर और धमका कर अपने विद्यार्थियों को मनचाहे अंक दिलाने का मामला सामना आने तथा सत्रांक व्यवस्था पर संदेह पैदा होने के बाद बोर्ड प्रशासन मौजूदा व्यवस्था पर बदलाव करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
Read More

स्टाफिंग पैटर्न की आड़ में शिक्षकों के पद समाप्त कर रही सरकार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:35:00 0
स्टाफिंग पैटर्न की आड़ में शिक्षकों के पद समाप्त कर रही सरकार
चूरू । अंजुमन तरक्की उर्दू हिन्द की जिला शाखा के पदाधिकारियों ने रविवार सुबह सर्किट हाउस में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ से उर्दू के समाप्त किए पदों को वापस यथावत रखने की मांग की।
उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि चूरू जिले में 45 में से 38 पदों को समाप्त कर दिया है। ऐसे में सरकार उर्दू के शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2013-14 की बजट घोषणा में उर्दू विषय की स्वीकृति जारी कर व्याख्याता का पद आवंटित किया था। लेकिन सरकार ने स्टाफिंग पैटर्न की आड़ में पदों को समाप्त कर दिया है। इन पदों पर व्याख्याताओं को पदस्थापित भी किया। अब ऐसे व्याख्याताओं को बीकानेर, अलवर, जयपुर आदि स्थानों पर भेजा रहा है।
Read More

सेटअप परिवर्तन के लिए 2419 शिक्षकों की सूची जारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:34:00 0
सीकर । प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन के लिए शिक्षा विभाग ने पंचायतीराज शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। सूची लेवल वन व टू शिक्षकों की अलग- अलग जारी की गई है।
लेवल वन में 6 फरवरी 2006 तक के 1206 , जबकि लेवल टू में 6 अगस्त 1997 तक नियुक्त 1213 शिक्षक शामिल है। सूची से संकेत मिल गए हैंकि सरकार पूल बजट व प्रारंभिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वरिष्ठता को दरकिनार कर प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों के भारी फेरबदल पर आमादा है। हालांकि मामले पर अंतिम फैसला सोमवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक में होगा।
Read More

परीक्षा केंद्र बनने के लिए आवेदन 31 तक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:34:00 0
परीक्षा केंद्र बनने के लिए आवेदन 31 तक

भरतपुर | माध्यमिकशिक्षा बोर्ड राजस्थान की वर्ष 2016 की बोर्ड परीक्षाओं में नए केंद्र बनाने और केंद्र परिवर्तन करने के लिए स्कूल संचालक 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। स्कूल संचालक इस संबंध में 24 जुलाई तक अपने नोडल स्कूल के प्रिंसीपल को सूचित कर सकते हैं। इसके बाद इन आवेदनों पर अगस्त में विचार किया जाएगा।
Read More

सरकारी स्कूलों के बच्चों से नहीं कराएंगे काम : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:33:00 0
सरकारी स्कूलों के बच्चों से नहीं कराएंगे काम

भीलवाड़ा|सरकारी स्कूलोंमें बच्चों से साफ-सफाई झाडू नहीं लगवाने के लिए सभी एचएम को पाबंद किया गया है। डीईओ प्रारंभिक विष्णुकुमार चाष्टा ने सभी बीईईओ को निर्देशित किया है कि वे स्कूलों में निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे।
Read More

साक्षरता में गांव पीछे अफसर देने में आगे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:32:00 0
प्रदेश के गांव साक्षरता में भले ही पिछड़े हुए हों, लेकिन अफसर देने के मामले में वे शहरों से कहीं आगे हंै। हाल ही जारी आरएएस-2012 के परिणाम में यह तथ्य सामने आया है। चयनित उम्मीदवारों में से 70% तक गांवों से हैं। हालांकि, गांवों में साक्षरता दर 62.34% और शहरों में 80.73% है। आरएएस-2012 में 1211 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनमें 360 राज्य सेवा और 851 अधीनस्थ सेवा के लिए हैं। भीलवाड़ा जिले से चयनित चार में से तीन गांव के हैं। चारों सरकारी नौकरी में हैं। उधर, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा-रिजल्ट से साबित होता है कि सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों से कमजोर नहीं हैं। इस साल 7 लाख बच्चों का नामांकन बढ़ा है।
Read More

प्राथमिक शिक्षा से माध्यमिक में जाएंगे दो हजार शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:32:00 0
माध्यमिक शिक्षा विभाग का तर्क योग्य शिक्षक ही लेंगे
माध्यमिकशिक्षा विभाग की ओर से शुरू की गई शिक्षकों के सेटअप प्रक्रिया में विषयाध्यापकों को तव्वजो दी जा रही है। जिम्मेदारों का तर्क हैं कि योग्य शिक्षकों का चयन करने के मकसद से सेटअप किया जा रहा है। कक्षा नवम दसवीं में अंग्रेजी, गणित सरीखे कठिन विषयों को पढ़ाने का स्तर होना चाहिए। इस लिहाज से चयन किया जा रहा है।
प्रबोधकपैराटीचर मूल विभाग में रहेंगे
Read More

पातेय वेतन पर कार्यरत शिक्षकों ने बनाई समिति : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:31:00 0
अलवर | पातेयवेतन पर कार्यरत राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापकों ने सेटअप परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष समिति बनाई है। रविवार को कंपनी बाग में हुई बैठक में संघर्ष समिति पातेय वेतन की घोषणा की गई। इसमें सुरेन्द्र कुमार अध्यक्ष, प्रीतम कुमार यादव उपाध्यक्ष, नरेन्द्र जैन एवं नरसीराम गुप्ता प्रवक्ता एवं सचिव बनाए गए।
Read More

बीस साल पहले दी पटवारी परीक्षा अब मिली नियुक्ति : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:30:00 0
बीससाल पहले पटवारी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए तो पाली के रूपवास निवासी ललित सिंह ने भी आवेदन किया, उस समय उसकी उम्र मात्र 19 साल थी। ललित ने प्रतियोगी परीक्षा पास कर ली और उसे नौ महीने की ट्रेनिंग पर भेज दिया गया। ट्रेनिंग भी सफलतापूर्वक पूरी हो गई और इसके बाद होने वाली परीक्षा में भी ललित सफल रहा और फील्ड में नियुक्ति के लिए कार्रवाई शुरू हो गई, लेकिन एक शिकायत ने ललित की नौकरी की हसरत पर पानी फेर दिया।
Read More

डीपीसी के चयन आदेश जारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:29:00 0
माध्यमिक शिक्षा विभाग में सैकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों पर 17 जुलाई को अजमेर में संपन्न हुई डीपीसी के चयन आदेश जारी किए गए है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुवालाल की ओर से जारी चयन आदेश के मुताबिक वर्ष 2015-16 के रिक्त पदों पर हिंदी के 1640, अंग्रेजी के 358, जीव विज्ञान के 425, भौतिक विज्ञान 290 और गृह विज्ञान के चार सैकंड ग्रेड अध्यापकों को व्याख्याता चयनित किया गया है। इसी डीपीसी के साथ पिछले दो वर्ष की रिव्यू डीपीसी कर वंचित रहे लगभग 100 सैकंड ग्रेड को व्याख्याता बनाया गया है। इनकी चयन सूची भी जल्द ही जारी होने की संभावना है।
Read More

ख़बरें अब तक - राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग - आज 20 जुलाई की सुर्खियाँ

Recent Posts Widget

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved