Advertisement

शिक्षक का तबादला निरस्त कराने को दूसरे दिन भी प्रदर्शन

कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी कक्षाओं का बहिष्कार किया। स्कूल गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। विद्यार्थी हिंदी संकाय के शिक्षक विजय सोलेत का तबादला निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन व विरोध के कारण प्रार्थना सभा भी नहीं हो पाई। प्राचार्य सत्यनारायण नागर ने गुलाबपुरा पुलिस थाने में सूचना दी। हैड कांस्टेबल मदन प्रजापत व मंगल सिंह जाब्ते के साथ स्कूल पहुंचे। स्कूल गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया। मामला गरमाने पर अधिकारियों ने शिक्षक विजय सोलेत को बराटिया स्कूल से बुलाया। शिक्षक सोलेत ने छात्र-छात्राओं को आधे घंटे तक समझाया। वहीं हुरड़ा सरपंच कैलाशचंद जाट भी मौके पर आए और बच्चों की मांग से विधायक रामलाल गुर्जर को अवगत कराया। लेकिन छात्र-छात्राएं शिक्षक का तबादला निरस्त करने की मांग पर अड़े रहे। करीब दो घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को आश्वासन देकर शांत किया। इसके बाद विद्यार्थी कक्षाओं में लौटे।

विधायक से मिलेन पंचायत समिति की बैठक में पहुंच गए विद्यार्थी

स्कूल के आठ विद्यार्थी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में पहुंच गए। यहां विधायक रामलाल गुर्जर से शिक्षक का तबादला निरस्त करने की मांग की। विधायक गुर्जर ने छात्रों से कहा कि शिक्षिका सुमन शर्मा को नियुक्त किया है। शिक्षिका को मौका दें ताकि समस्या का समाधान हो सके। छात्र-छात्राओं ने विधायक गुर्जर से स्कूल में शारीरिक शिक्षक व कृषि विज्ञान संकाय के रिक्त पद भरने की मांग की। विधायक ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने छात्रों को शिक्षक का तबादला निरस्त करने को लेकर जाम व तालाबंदी पर नाराजगी जताई। उन्होंने छात्रों को चेताया कि दोबारा ऐसा किया तो कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts