Advertisement

दस्तावेज जांच करवाने आए शिक्षक 45 डिग्री गर्मी में तपते रहे, जिला परिषद में छाया नहीं

भास्कर संवाददाता | चूरू जिला परिषद सभागार में गुरूवार को रीट लेवल फर्स्ट के शिक्षक अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच करवाने के लिए करीब डेढ़ से दो घंटे तक धूप में खड़ा रहना पड़ा। इस दौरान अभ्यर्थियों के लिए जिला परिषद के आगे कोई बैठने की व्यवस्था नहीं थी। इनमें महिला भी थी।
कुछ अभ्यर्थी जिला परिषद सभागार के बाहर खड़े थे, तो बड़ी संख्या में जिला परिषद कार्यालय के पोर्च में खड़े थे। महिला अभ्यर्थियों को बैठने की जगह नहीं मिलने के कारण वे दीवार के सहारे बैठ गई। इस बारे में जिला परिषद के एसीईओ रामरतन सौंकरिया ने बताया कि दस्तावेज जांच करवाने आए अभ्यर्थियों के लिए पृथक से बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। उन्हें जिला परिषद हॉल, कार्यालय के अहाते में जहां जगह मिली, वहां बैठाया। पानी की भी व्यवस्था की गई। रीट लेवल फर्स्ट के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के बाद आगामी कुछ दिनों में पोस्टिंग देनी है। दस्तावेज जांच के लिए उन्हें गुरूवार को बुलाया गया। कुल अभ्यर्थी 480 के लगभग है, जिसमें गुरूवार को 250 को बुलाया गया, जिनमें 213 ने दस्तावेजों की जांच करवाई, जबकि 37 अनुपस्थित रहे। खास बात ये है कि दस्तावेज जांच करवाने आए अभ्यर्थियों में 40 फीसदी पहले से ही दूसरे जिलों में शिक्षक लगे हुए है, मगर मनपसंद जिला चाहने के लिए वे काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts