जयपुर। छात्रों की मांगों के प्रदर्शन में अब तक संबंधित मंत्री के खिलाफ
हाय-हाय के नारे, अनशन किया जाता था, लेकिन राजस्थान बेरोजगार चित्रकला
अभ्यर्थी संगठन ने रविवार को ज्योति नगर स्थित धरना स्थल पर अपने अनोखे
अंदाज में सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की।
न कोई नारेबाजी और न ही कोई हंगामा।
अभ्यर्थियों ने लोक नृत्य के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष
रखा। ढोलक और मंजीरों की धुन पर 'मैडम भर्ती काडो म्हाखी' गीत से नाच-गाकर
अपनी मांग रखी। सुबह से चल रहे इस अनोखे धरने ने आने-जाने वालों का ध्यान
अपनी ओर खींचा। हर कोई एक बार रूककर अभ्यर्थियों के लोक नृत्य को देखने लग
गया।
संगठन के सचिव महेश गुर्जर ने बताया कि राजस्थान के कक्षा एक से दसवीं
तक अनिवार्य कला शिक्षा विषय के फर्जी मूल्यांकन पर रोक, कला शिक्षकों के
द्वितीय, तृतीय श्रेणी के पद सृजित कर भर्ती करने, कक्षा 9, 10 की अनिवार्य
कला शिक्षा विषय की कला कुंज पुस्तकें राजकीय विद्यालयों के बच्चों को
वितरण करने की मांग को लेकर सैंकड़ों कलाकारों ने अपनी कलाओं के माध्यम से
प्रदर्शन किया।
सचिव ने कहा कि यदि सरकार बेरोजगार कला शिक्षकों की मांगों पर ध्यान
नहीं दिया तो जिलेवार प्रदर्शन किया जाएगा। बेरोजगार कला शिक्षकों का कहना
है कि पिछले 18 साल से शिक्षक अपनी मांगों के संघर्ष कर रहे हैं। सरकार का
इस ओर ध्यान दिलाया, लेकिन अभी तक सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया।
वीरेन्द्र प्रताप सिंह मोडिय़ाला ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति
1986 और 1982 की संशोधन शिक्षा नीति के तहत माध्यमिक स्तर तक चित्रकला व
संगीत विषय कला शिक्षा के रूप में सम्मिलित कर अनिवार्य विषय के रूप में
विद्यालयों में अध्ययन करवाया जाता है, लेकिन पिछले 25 साल में प्रदेश में
कक्षा एक से दसवीं तक विद्यालयों में हर वर्ष नामांकित विद्यार्थियों को न
कला शिक्षा (चित्रकला, संगीत) विषय का अध्ययन करवाया जाता है, न ही कोई
परीक्षा होती है।
इतना ही नहीं बच्चों के पास पाठ्यपुस्तकें है तथा विद्यालयों में कला
शिक्षकों के पद भी सृजित नहीं है। वर्ष 1992 से माध्यमिक स्तर पर अनिवार्य
कला शिक्षा विषय के अध्ययन करवाने के लिए एक भी विद्यालय में कला शिक्षकों
के पद सृजित नहीं है और न ही आज तक कोई भर्ती की गई।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा