Advertisement

RPSC की उपलब्धियों से लोक सेवा आयोगों के अध्यक्ष प्रभावित, जल्द आएंगे जायजा लेने

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए नवाचार तथा अर्जित की गई उपलब्धियों का अध्ययन करने एवं कार्यप्रणाली को देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं अधिकारी जल्द ही दौरा करेंगे। यह जानकारी आयोग अध्यक्ष डॉ. ललित के पंवार ने को दी।
जानिए क्यों आ रहे हैं ...

- पंवार ने बताया कि 18 व 19 फरवरी को गुजरात के धोरडो-कच्छ में राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों का 19वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ था।
- वहां आयोग के सदस्य डा. शिव सिंह राठौड़ ने आयोग में किए नवाचार एवं उपलब्धियों पर प्रेजेन्टेशन दिया।
- राठौड़ ने बताया कि उन्होंने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से आयोग द्वारा प्रारंभ की गई ऑन स्क्रीन मार्किंग के बारे में सम्मेलन में जानकारी दी।
- इस नवीनतम प्रणाली से आयोग ने आरएएस 2013 की मुख्य परीक्षा की कॉपियों की जांच कंप्यूटरीकृत सिस्टम से कराई और मात्र 63 दिन में परिणाम घोषित कर दिया।
- आयोग द्वारा अब तक 132 ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराई है जो विभिन्न आयोगों में सर्वाधिक है व देश में कीर्तिमान है।
- आयोग ने एक और अभिनव प्रयोग करते हुए अप्रेल 2015 को आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के अभ्यर्थियों को नेट के माध्यम से परीक्षा के पुनरावलोकन की सुविधा उपलब्ध कराई जिसके द्वारा अभ्यर्थी परीक्षा की प्रति सैकंड स्थिति देख सकता है।
- इसका नाम आयोग ने MEMORY (My Exam My Online Re-View Yes) दिया है। यह एक तरह का वीडियो है।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रस्तावित
- डा. राठौड़ ने बताया कि वनटाइम रजिस्ट्रेशन अभी प्रस्तावित है, और यह व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी।
- इसे स्टेट पोर्टल व आधार से लिंक किया जाएगा जिससे अभ्यर्थी को बार-बार आवेदन नहीं करना पड़ेगा।
- सम्मेलन में विभिन्न आयोगों के अध्यक्षों ने अजमेर आकर कार्य देखने की इच्छा प्रकट की ।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts