Advertisement

आंदोलन का असर सरकार पर , ये हमे नियुक्ति तक जरुर पंहुचाएगा

भाइयो और बहनो  , हमारे आंदोलन का असर सरकार पर पड़ने लग गया है,और ये हमे नियुक्ति तक जरुर पंहुचाएगा, दोस्तो कल शाम को मेरे पास फोन आया कि आप 1 मार्च के आंदोलन में भाग मत लो,हम आपका काम 15 मार्च से पहले कर देंगे,ईस पर मेने कहा कि पहले हमे 28 फरवरी का आशवाशन मिला था,और अब 15
मार्च,तो कहा गया कि sbc पे sc से स्टे लेकर ही आपकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेंगे जो की मार्च से पहले संभव नही है,फिर मेने कहा कि जब स्टे ही लेना था तो इतने दिन लिगल राय के नाम पर टाइमपास क्यो किया,ईस पर कहा गया कि ईस बार आपका काम हो जाएगा,हमारे कहने से 15 मार्च तक इंतजार करो,ईस पर मेने कहा कि अब इंतजार नही आंदोलन होगा और जोइनिंग मिलने तक चलेगा,और रीट वाले 1 मार्च को महारेली में जरुर भाग लेंगे,दोस्तो ईससे स्पष्ट है कि सरकार रीटयो के 1 मार्च के आंदोलन से परेशान है ये सब हमारे आंदोलन की सफलता के सँकेत है,मेरी रीट शिक्षक संघ के सभी जिला प्रभारियो से अपील है कि आप रीट जोइनिंग से सँभधित स्लोगन लिखकर तकतिया बना ले और 1 मार्च को साथ लेकर आये लेकिन ध्यान रहे असभ्य भाषा का प्रयोग ना करे, साथ ही अधिक से अधिक सँख्या में रीटये जयपुर पंहूचे ये सुनिचित करे, हमारे अधिक्तर जिला प्रभारी पूरी लगन से मेहनत कर रहे है उनको दिल से धन्यवाद और जयपुर के आस-पास के जिलो के प्रभारियो से अपील है कि वो भी अपनी सक्रीयता दिखाए और अपने जिला ग्रूप को मज़बूत करे,क्योकी दोस्तो ये आंदोलन उपेन जी का या मेरे अकेले का नही है ये आप सब का आंदोलन है ईसलिये आप सभी भारी सँख्या में आये,जिससे हमारे ताक़त बढे और हमारी माँगे सरकार को जल्द माँगनी पडे,कुछ लोग कहते है कि सरकार जब चाहेगी तब ही जोइनिंग देगी आंदोलन से कुछ नही होगा उनको बताना चाहूँगा कि इतिहास गवाह है दोस्तो अगर आंदोलन से कुछ नही होता तो आज हम आजाद नही होते क्योकी अँग्रेज हमे कभीआजाद करना नही चाहते थे, हम आंदोलन से ही आजाद हुवे,येही हाल हमारी जोइनिंग का भी है ! क्योकी कामयाबी उसीको मिलती है जो कोशिश करते है,निक्कमो की ज़िंदगी तो दूसरो कि बुराई करने में ही गुजर जाती है, अंत मै आपके पूरे सहयोग की अपील और आशा करता हूँ !
लहरो से डरकर नोका पार नही होती !
और कोशिश करने वालो कि कभी हार नही होती !
विनोद मीणा
सवाई माधोपुर

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts