About Us

Sponsor

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती पर ये क्या बोल गए, ...तो अब होगा विवाद

बाड़मेर.ग्राम पंचायत सहायक के पद पर नियुक्ति किसे देनी है...यह आप सभी जानते हैं....फिर मेरे मुंह से क्या सुनना चाहते हो? लेना उन्हीं को है, जिसकी मंशा सरकार रखती है....उनके अलावा किसी का चयन नहीं करें....।
ऐसे कैसे संभव होगा...इससे तो विवाद होगा....किसी को साक्षात्कार में कम नम्बर कैसे दे सकते
हैं...योग्यताधारी को कैसे किनारे करें? ग्राम पंचायत सहायकों की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को यहां टाउन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी और नामित पंचायत अधिकारियों के बीच का यह वार्तालाप चौंकाने वाला रहा। दबे स्वर में अधिकारी विद्यार्थी मित्रों को लेने की बात कह रहे हैं लेकिन पूरी स्थिति स्पष्ट करने से बचने की जुगत में रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य में करीब 27 हजार पंचायत सहायकों की संविदा पर अस्थायी नियुक्ति करनी है।
विद्यार्थी मित्र लगाए बैठे आस
पूर्व में लगे विद्यार्थी मित्र जहां भर्ती की आस लगाए बैठे हैं, वहीं संविदा आधारित निर्धारित प्रक्रिया में उनका जिक्र तक नहीं है। 12वीं उत्तीर्ण के अलावा अगर कोई उच्च शिक्षित भर्ती प्रक्रिया में शामिल होता है, तो उस पर विचार कैसे करेंगे? इस संबंध में भी कोई निर्देश नहीं है।
...तो होगा विवाद
जानकारों की मानें तो प्रशिक्षण के दौरान नियुक्ति को लेकर उठा विवाद बिना स्पष्ट निर्देशों के जारी रह सकता है। जबकि 17 फरवरी तक तो ग्राम पंचायत सहायकों की नियुक्ति का पहला चरण पूरा होना है।
प्रशिक्षण दिया
शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी महेश दादाणी, मलाराम चौधरी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धनराज जोशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक डीडी खींची व ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह महेचा ने प्रशिक्षण में विभिन्न जानकारी दी।
फैक्ट फाइल
27 हजार पदों पर होगी पंचायत सहायकों की भर्ती
1467 पद बाड़मेर जिले में
16 फरवरी तक लेंगे आवेदन
17 से चयन प्रक्रिया शुरू

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts