आदरणीय वित्त मंत्री जी,
आज देश प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। बजट व अन्य निर्णयों के आधार पर एक आम आदमी से सम्बंधित मुद्दे निर्धारित होते है। आजकल अर्थशास्त्र भी अनेक टेक्निकल टर्म्स के चलते साधारण बुद्धि-समझ के बाहर का विषय हो गया है। आम आदमी साधारण भाषा समझता है और सीधी सी मांग रखता है, जो कि इस आलेख में निवेदित है।
ऋण प्राप्त होने पर उसे तत्कालिक ख़ुशी का आभास पहली किश्त के बैंक में लगने तक ही रहता है। पहली किश्त के साथ ही शुरू होता है एक अंतहीन सफर। ऋण के कारण उसकी बचत क्षमता कम हो जाती है पर आवश्यकता कहा रूकती है? एक के बाद दूसरी और दूसरी के बाद तीसरी आवश्यकता और उसकी पूर्ति हेतु क्रमशः ऋण और क्रमशः किश्ते।
आवश्यकता-ऋण-किश्त के इस दुष्चक्र में आम आदमी आकंठ उलझ जाता है। एक तारीख को वेतन, पाँच-सात-दस तारीख को किश्ते और फिर इकत्तीस तारीख तक का समायोजित जीवन, यही जीवन है आज के इंसान का। ठीक-ठाक वेतन के बावजूद भी उसे तनिक भी आर्थिक उदारता उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में अगर कोई किश्त बाउंस हो गई तो भारीभरकम पेनल्टी और काल सेंटर के कर्कश फोन कॉल्स उसका जीवन दूभर कर डालते हैं।
सामाजिक जीवन में कई मौके आते है जब इंसान कुछ लम्हे ख़ुशी के चाहता है और आज के दौर में ख़ुशी धन के बिना सम्भव नहीं और किश्ते धन को लील जाती है। ऋणग्रस्त शख़्स के लिए ख़ुशी का आयोजन कदापि सम्भव नहीं।
ऊपर लिखे ख़त/आलेख का मजमून बस इतना है कि वित्तमंत्री महोदय यह आदेश फ़रमा करे कि ऋणी को नए/पुराने सभी ऋणो पर वर्ष में एक बार " इंस्टालमेंट हॉलिडे" हासिल हो, वह वर्ष में 12 में से एक किश्त अपनी इच्छानुसार ना चुकाए, चाहे उसकी ऋण पुनर्भुगतान अवधि में बढ़ोतरी हो जाए लेकिन इस "इंस्टालमेंट हॉलिडे" माह की उस पर पैनल्टी आयद ना हो, काल सेंटर्स के अवांछित संदेश उसे तंग ना करे।
आखिर। हर शख्स का अख्तियार खुशियों पर रहना चाहिए चाहे उस पर ऋणी का लेवल भी क्यों ना चस्पा हो।
सादर।
सुरेन्द्र सिंह चौहान।
आज देश प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। बजट व अन्य निर्णयों के आधार पर एक आम आदमी से सम्बंधित मुद्दे निर्धारित होते है। आजकल अर्थशास्त्र भी अनेक टेक्निकल टर्म्स के चलते साधारण बुद्धि-समझ के बाहर का विषय हो गया है। आम आदमी साधारण भाषा समझता है और सीधी सी मांग रखता है, जो कि इस आलेख में निवेदित है।
- चार साल बेहाल 2012 शिक्षक को के स्थायीकरण और एरियर के बाबत पोस्ट
- पंचायतों में सहायकों की नियुक्त, भर्ती के लिए एक अभ्यर्थी एक ही करेगा आवेदन
- स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2015 में विवादित सवालों पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
- Update : SBC मामले हुई सुनवाई , सरकार को सुप्रिम कोर्ट ने दी राहत
- काउंसलिंग से होगी 2012 के चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति
ऋण प्राप्त होने पर उसे तत्कालिक ख़ुशी का आभास पहली किश्त के बैंक में लगने तक ही रहता है। पहली किश्त के साथ ही शुरू होता है एक अंतहीन सफर। ऋण के कारण उसकी बचत क्षमता कम हो जाती है पर आवश्यकता कहा रूकती है? एक के बाद दूसरी और दूसरी के बाद तीसरी आवश्यकता और उसकी पूर्ति हेतु क्रमशः ऋण और क्रमशः किश्ते।
आवश्यकता-ऋण-किश्त के इस दुष्चक्र में आम आदमी आकंठ उलझ जाता है। एक तारीख को वेतन, पाँच-सात-दस तारीख को किश्ते और फिर इकत्तीस तारीख तक का समायोजित जीवन, यही जीवन है आज के इंसान का। ठीक-ठाक वेतन के बावजूद भी उसे तनिक भी आर्थिक उदारता उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में अगर कोई किश्त बाउंस हो गई तो भारीभरकम पेनल्टी और काल सेंटर के कर्कश फोन कॉल्स उसका जीवन दूभर कर डालते हैं।
सामाजिक जीवन में कई मौके आते है जब इंसान कुछ लम्हे ख़ुशी के चाहता है और आज के दौर में ख़ुशी धन के बिना सम्भव नहीं और किश्ते धन को लील जाती है। ऋणग्रस्त शख़्स के लिए ख़ुशी का आयोजन कदापि सम्भव नहीं।
ऊपर लिखे ख़त/आलेख का मजमून बस इतना है कि वित्तमंत्री महोदय यह आदेश फ़रमा करे कि ऋणी को नए/पुराने सभी ऋणो पर वर्ष में एक बार " इंस्टालमेंट हॉलिडे" हासिल हो, वह वर्ष में 12 में से एक किश्त अपनी इच्छानुसार ना चुकाए, चाहे उसकी ऋण पुनर्भुगतान अवधि में बढ़ोतरी हो जाए लेकिन इस "इंस्टालमेंट हॉलिडे" माह की उस पर पैनल्टी आयद ना हो, काल सेंटर्स के अवांछित संदेश उसे तंग ना करे।
आखिर। हर शख्स का अख्तियार खुशियों पर रहना चाहिए चाहे उस पर ऋणी का लेवल भी क्यों ना चस्पा हो।
सादर।
सुरेन्द्र सिंह चौहान।
- Transfer News : 3rd ग्रेड शिक्षक का तबादला
- विशेष पिछड़ा वर्ग के लोगों की प्रक्रियाधीन नौकरियाँ सुरक्षित
- विषय....वर्ष 2012 में नियुक्त 40 हजार शिक्षकों के स्थायीकरण एवं एरियर भुगतान के संबंध में...
- राज्य की ग्राम पंचायतों में लगेंगे 20 हजार से अधिक ग्राम पंचायत सहायक
- शिक्षा से जुड़ी घोषणाएं अभूतपूर्व, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा-शिक्षा राज्यमंत्री
- कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2013 : हाईकोर्ट में कल होगी मामले पर सुनवाई
- RPSC एलडीसी भर्ती : हाईकोर्ट में कल होगी मामले पर सुनवाई