Advertisement

पीटीआई भर्ती 2013 की आरक्षित सूची में नियुक्ति के बाद भी अभ्यर्थी का नाम शामिल

अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी पीटीआई भर्ती 2013 की आरक्षित सूची में कुछ विसंगतियां सामने आई हैं। आयोग ने पूर्व में नियुक्ति पा चुके अभ्यर्थी को भी पुन: आरक्षित सूची में दर्शाया है।

सामान्य वर्ग के बजाय ओबीसी में चयनित किए जाने का मामला भी सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब राजस्थान लोक सेवा आयोग संशोधित आरक्षित सूची जारी कर सकता है।
विसंगतियां हुई हैं
अभ्यर्थियोंका दावा है कि पीटीआई भर्ती 2013 के ग्रेड थर्ड सैकंड में अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग में चयनित करने के बजाय ओबीसी में चयनित कर दिया। पीटीआई भर्ती 2013 से जुड़े अभ्यर्थी बॉक्सर जुबेर खान, कपिलेश, राकेश, रक्षपाल, शंकर, सुरेश आदि ने कहा कि सूची में विसंगतियां हुई हैं। कुछ विसंगतियां अभ्यर्थियों के सामने गई हैं। संभव है कुछ और भी विसंगतियां हों, जो सामने नहीं आई हों। अभ्यर्थी इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं।
आरक्षितसूची दोबारा जारी की जा सकती है
^पीटीआईभर्ती 2013 की आरक्षित सूची में कुछ कमियां रही हैं। विशेषकर एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण आदि को लेकर। आयोग यह आरक्षित सूची दोबारा जारी कर सकता है।’ -डॉ. ललित के. पंवार, अध्यक्ष, राजस्थान लोक सेवा आयोग
पीटीआई भर्ती 2013 के अंतर्गत अभ्यर्थी जसवंत मेनारिया 5 अक्टूबर 2015 को जारी किए गए परिणाम के आधार पर नौकरी प्राप्त कर चुका है। उस समय मेनारिया का मेरिट क्रमांक 1876 नामांक 103634 था। आयोग द्वारा 20 दिसंबर 2016 को जारी की गई आरक्षित सूची में दुबारा ग्रेड थर्ड के अंदर मेरिट क्रमांक 214 के आधार पर शामिल किया गया है, जबकि नौकरी पा चुके अभ्यर्थी को आरक्षित सूची में कैसे शामिल किया जा सकता है?
अभ्यर्थी अरविंद कुमार को आयोग ने खेल प्राप्तांक 16 अंक देने के बजाय शून्य अंक दिया है। अरविंद वर्ष 2010-2011 में इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुका है। इनके नामांक 205279 हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts