उदयपुर. छात्रघर बैठे मिस्टर भारतीय मोबाइल एप से देश भर के शिक्षकों से
ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। मिस्टर भारतीय एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड
के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज राजपुरोहित, दिनेश
राजपुरोहित, धीरेंद्र श्रीमाली, मनीष जोशी, हिमांशु माथुर, डॉ. स्वाति गोखरू, हिमांशु कोठारी ने मिस्टर भारतीय ऐप के ब्रॉशर का विमोचन मंगलवार को किया। राजपुरोहित ने बताया कि 14.5 एमबी के इस एप को कोई भी विद्यार्थी गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर सहित अन्य माध्यमों से डाउनलोड कर सकता है। पहले चरण में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अनुसार 9वीं से 12वीं कक्षा के विषयों पर आधारित वीडियो हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध करवाए गए हैं। एप में तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान और दिल्ली के 19 शिक्षकों की टीम ने 550 वीडियो ट्यूटोरियल एलएम एस तकनीक (लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम विद ग्राफिक व्यू) से तैयार किए हैं। यहां उन्हें कंटेंट के साथ नोट्स कैप्सूल, ट्यूटोरियल से संबंधित सभी समस्याओंं का सरल और सिलसिलेवार उत्तर मिलेगा।
राजपुरोहित, धीरेंद्र श्रीमाली, मनीष जोशी, हिमांशु माथुर, डॉ. स्वाति गोखरू, हिमांशु कोठारी ने मिस्टर भारतीय ऐप के ब्रॉशर का विमोचन मंगलवार को किया। राजपुरोहित ने बताया कि 14.5 एमबी के इस एप को कोई भी विद्यार्थी गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर सहित अन्य माध्यमों से डाउनलोड कर सकता है। पहले चरण में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अनुसार 9वीं से 12वीं कक्षा के विषयों पर आधारित वीडियो हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध करवाए गए हैं। एप में तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान और दिल्ली के 19 शिक्षकों की टीम ने 550 वीडियो ट्यूटोरियल एलएम एस तकनीक (लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम विद ग्राफिक व्यू) से तैयार किए हैं। यहां उन्हें कंटेंट के साथ नोट्स कैप्सूल, ट्यूटोरियल से संबंधित सभी समस्याओंं का सरल और सिलसिलेवार उत्तर मिलेगा।