The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग: 15 हजार ‪‎शिक्षकों‬ की भर्ती

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot
Showing posts with label 15 हजार ‪‎शिक्षकों‬ की भर्ती. Show all posts
Showing posts with label 15 हजार ‪‎शिक्षकों‬ की भर्ती. Show all posts

Saturday 23 January 2021

सर्दियों में फटाफट घटाना है कई किलो वजन तो रोजाना पिएं तुलसी अजवाइन का पानी, जानें क्या है बनाने का सही तरीका

17:17:00 0

 Weight Loss Drink: सर्दियों के मौसम में अक्सर ज्यादा और तला-भुना खाने की वजह से लोग वजन बढ़ने की शिकायत करने लगते हैं। अगर आपकी भी यही शिकायत है तो आप बड़ी आसानी से इस मौसम में अपने शरीर को डिटॉक्स करके सभी हानिकारक विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर बढ़ते वजन से छुटकारा पा सकते हैं। इसमें तुलसी-अजवाइन का ड्रिंक आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे। 

Read More

Rajasthan News: 1339 शिक्षकों के नए पद मंजूर, तीसरी भाषा में 10 से अधिक छात्र होने पर मिलेगा अतिरिक्त टीचर

17:16:00 0

 जयपुर. राज्य की स्कूलों में तीसरी भाषा (Third language in schools) को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग (Rajasthan School Education Department) द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है. स्कूलों में तृतीय भाषा के लिए कुल 481 शिक्षकों के नए पद बढ़ाए गए हैं. साथ ही अब उत्कृष्ट स्कूलों के लिए 1339 नए पदों को भी मंजूरी दी गई है. अब कक्षा 1 से 8 वीं तक के लिए तृतीय भाषा में जहां भी 10 बच्चे पढ़ने के इच्छुक होंगे. वहां थर्ड ग्रेड के अतिरिक्त शिक्षक भी मिल सकेंगे.

Read More

राजस्थान में प्राइमरी स्कूलों के लिए 1820 शिक्षकों के नए पद मंजूर, तृतीय श्रेणी शिक्षक के लिए 1339 पद

17:16:00 0

 राजस्थान में प्राइमरी स्कूल के लिए कुल 1820 शिक्षकों के नए पदों की स्वीकृति दे दी गई है। साथ ही प्रदेश में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में किसी तृतीय भाषा के अगर 10 विद्यार्थी होंगे तो उस भाषा का अतिरिक्त शिक्षक लगाया जाएगा। इसके अलावा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 1339 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार को राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है।

Read More

खुशखबरी:1820 शिक्षकों के नए पद मंजूर, एक स्कूल में तृतीय भाषा के 10 से अधिक विद्यार्थी होने पर लगेगा अतिरिक्त शिक्षक

17:15:00 0

 प्रदेश में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में किसी तृतीय भाषा के अगर 10 विद्यार्थी होंगे तो उस भाषा का अतिरिक्त शिक्षक लगाया जाएगा। इसके अलावा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 1339 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार को राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है।

Read More

शिक्षक भर्ती 2018:बीकानेर को मिले 82 टीचर, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 27 व 28 को

17:15:00 0

 ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती 2018 के रिक्त पदों पर चयनित शिक्षकों को पोस्टिंग देने के लिए जिला परिषद की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बीकानेर जिले को आवंटित 82 शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन के लिए 27 व 28 जनवरी को जिला परिषद कार्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा। चयनित शिक्षकों में लेवल वन के 20 और लेवल सेकंड के 62 शिक्षक शामिल है।

Read More

राजस्थान में तृतीय भाषा को पढ़ने के लिए मिलेगा शिक्षक, 1339 नए पदों को मिली मंजूरी

17:15:00 0

 जयपुर: राज्य की स्कूलों में तीसरी भाषा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को बड़ा निर्णय लिया गया. अब तृतीय भाषा के लिए कुल 481 पदों को बढ़ाया गया. साथ ही अब उत्कृष्ट स्कूलों के लिए 1339 नए पदों को भी मंजूरी दी गई. अब कक्षा 1 से 8 वीं तक के लिए तृतीय भाषा (Third Language) में अब जहां भी दस बच्चे पढ़ने के इच्छुक होंगे वहां थर्ड ग्रेड के शिक्षक मिल सकेंगे.

Read More

समस्या:ग्रेड सेकंड में प्रमोट हुए 4 हजार शिक्षक, अब तक तबादले-पोस्टिंग का इंतजार

17:14:00 0

 प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को ग्रेड सेकंड शिक्षक नहीं मिले हैं। शिक्षा विभाग में अगस्त से दिसंबर तक तीन चरणों में ग्रेड थर्ड से ग्रेड सेकंड शिक्षक पदों पर मंडलवार डीपीसी की गई थी। इसमें करीब 4 हजार शिक्षकों को ग्रेड सेकंड पदों पर प्रमोशन मिला, लेकिन इन्हें अभी तक पोस्टिंग नहीं मिली है।

Read More

समस्या:प्रमोशन के बाद भी 4 हजार शिक्षकों को अभी तक भी नहीं मिली पोस्टिंग

17:14:00 0

 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन छात्रों को सेकंड ग्रेड शिक्षक नहीं मिले हैं। शिक्षा विभाग द्वारा अगस्त से दिसंबर तक तीन चरणों में ग्रेड थर्ड से ग्रेड सेकंड शिक्षक पदों पर डीपीसी की गई थी। डीपीसी में करीब 4 हजार शिक्षकों को सेकंड ग्रेड पदों पर प्रमोशन मिला।

Read More

RAJASTHAN SPORTS--डीपीएड-बीपीएड अभ्यर्थियों के अरमानों को लगा झटका

17:14:00 0

 जोधपुर।

राज्य सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण डीपीएड-बीपीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के नौकरी के अरमानों को झटका लगा है। हाल ही में, राज्य सरकार ने 43 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की है, जिसमें 33 हजार
Read More

केन्द्र के समान मिले परिलाभ, पुरानी पेंशन योजना का हो लाभ

17:14:00 0

 बाड़मेर. आमजन बजट व राज्य बजट को लेकर शिक्षकवर्ग भी आशांवित नजर आ रहा है। कोरोनाकाल के बाद शिक्षण कार्य प्रगति पर लौटा है। शिक्षकों ने कोरोना संकट में सरकार का साथ दिया और उनके दिए हर कार्य को बखुबी अंजाम दिया। अब जबकि केन्द्र की ओर से आमबजट और राज्य सरकार का बजट दोनों आगामी माह में आएंगे तो वे भी अपनी मांगों के पूरा होने की उम्मीद संजोये हुए हैं। केन्द्रीय बजट में महत्वपूर्ण घोषणा कार्मिकों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की है। वहीं पोषाहार वितरण की जगह छात्रवृत्ति योजना लागू की जाए जिससे कि स्कू  लों में केवल शिक्षण कार्य हो सके। वहीं, राज्य सरकार केन्द्र के समान तनख्वाह व अन्य परिलाभ की घोषणा करे तो शिक्षकों की भर्ती, पदोन्नति व डीपीसी में पारदर्शिता रखने की मांग है।

Read More

REET 2021 : राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य को किया तलब, मांगा 2 फरवरी तक जवाब

17:13:00 0

 

हाइलाइट्स:

  • रीट 2021 भर्ती मामले में राजस्थान हाइकोर्ट ने मांगा जवाब
Read More

Thursday 21 January 2021

कार्रवाई:बोर्ड में 60% से कम रिजल्ट वाले 91 शिक्षकों को नोटिस, 145 को 90% से अधिक पर प्रशस्ति-पत्र

17:22:00 0

 चूरू संभाग के चूरू, झुंझुनूं व सीकर जिले के ग्रेड सेकंड शिक्षकों से कम रिजल्ट रहने पर नोटिस से जवाब मांगा है, वहीं अधिक रिजल्ट वालों के प्रशस्ति पत्र जारी किए गए हैं। दरअसल चूरू संभाग, स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 60 फीसदी से कम रहने पर चूरू संभाग के चूरू, झुंझुनूं एवं सीकर जिले के 91 ग्रेड सेकंड शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि इन जिलों के 145 शिक्षकों को 90 फीसदी से अधिक रिजल्ट रहने पर प्रशस्ति पत्र जारी किए गए हैं।

Read More

जेएनवीयू:टीचर्स के 657 में से 370 पद खाली, दर्शनशास्त्र और पत्रकारिता में एक भी टीचर नहीं

17:21:00 0

 उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय खोलती जा रही है, लेकिन जो पहले से विश्वविद्यालय खुले हुए हैं, उनकी स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उदाहरण जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का ही लें।

Read More

एजुकेशन:संबद्धता लेने के लिए बीएड काॅलेज ने जिन्हें प्रिंसिपल बताया, उन्हें जानकारी ही नहीं

17:21:00 0

 राजस्थान यूनिवर्सिटी से संबद्धता लेने के लिए कुछ बीएड काॅलेजाें की गड़बड़ियां सामने आई है। काॅलेजाें ने अपनी लिस्ट में ऐसे शिक्षकों काे प्रिंसिपल बताया, जिनका काॅलेज से काेई लेना देना ही नही है। यूनिवर्सिटी द्वारा जब काॅलेजाें के अप्रूव्ड फेकल्टी की लिस्टें ऑनलाइन की गई ताे मामले खुले हैं। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी काे ऐसे 9 काॅलेजाें की शिकायतें मिली है। विशेषज्ञों का कहना है कि एनसीटीई की गाईडलाइन के अनुसार क्वालिफाईड शिक्षक दिखाने और पैसे बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

Read More

तबादले करने की मांग:पूर्व पेंशन योजना लागू करने, तबादले करने की मांग की

17:21:00 0

 राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने मुख्यमंत्री के नाम के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अंशदायी पेंशन योजना को समाप्त कर पूर्व की पेंशन योजना लागू करने, संविदाकर्मियों को स्थायी करने समेत अन्य समस्याओं के निराकरण की

Read More

केन्द्र के समान मिले परिलाभ, पुरानी पेंशन योजना का हो लाभ

17:21:00 0

 बाड़मेर. आमजन बजट व राज्य बजट को लेकर शिक्षकवर्ग भी आशांवित नजर आ रहा है। कोरोनाकाल के बाद शिक्षण कार्य प्रगति पर लौटा है। शिक्षकों ने कोरोना संकट में सरकार का साथ दिया और उनके दिए हर कार्य को बखुबी अंजाम दिया। अब जबकि केन्द्र की ओर से आमबजट और राज्य सरकार का बजट दोनों आगामी माह में आएंगे तो वे भी अपनी मांगों के पूरा होने की उम्मीद संजोये हुए हैं। केन्द्रीय बजट में महत्वपूर्ण घोषणा कार्मिकों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की है। वहीं पोषाहार वितरण की जगह छात्रवृत्ति योजना लागू की जाए जिससे कि स्कू  लों में केवल शिक्षण कार्य हो सके। वहीं, राज्य सरकार केन्द्र के समान तनख्वाह व अन्य परिलाभ की घोषणा करे तो शिक्षकों की भर्ती, पदोन्नति व डीपीसी में पारदर्शिता रखने की मांग है।

Read More

REET 2021 : राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य को किया तलब, मांगा 2 फरवरी तक जवाब

17:20:00 0

 

  • रीट 2021 भर्ती मामले में राजस्थान हाइकोर्ट ने मांगा जवाब
Read More

राजस्थान में दो साल से 'मास्टरजी' को तबादले का इंतजार, वसुंधरा सरकार में लगा ट्रांसफर बैन अब तक नहीं खुला

17:19:00 0

 जयपुर. राजस्थान में 2 साल से मास्टर जी यानि थर्ड ग्रेड टीचर को ट्रांसफर का इंतजार है, वह लगातार जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं. मंत्रियों से मिल रहे हैं, विधायकों को ज्ञापन दे रहे हैं. शिक्षा मंत्री से भी मिल चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार तबादले को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रही है.

Read More

RPSC: अभ्यर्थी जुटे विधि रचनाकार भर्ती के फॉर्म भरने में

17:19:00 0

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विधि एवं विधिक कार्य विभाग में विधि रचनाकार पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने जारी हैं। परीक्षा की तिथि और सिलेबस जल्द जारी किया जाएगा।

Read More

CBSE: केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा 31 को

17:18:00 0

 अजमेर. सीबीएसई के तत्वावधान में 31 जनवरी को केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) कराई जाएगी। बोर्ड वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर चुका है।

Read More
Recent Posts Widget

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved