Advertisement

शिक्षक तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर, तबादला नीति बनाने की हो रही तैयारी

जयपुर। प्रदेशभर के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार बदलने के बाद अभी फिलहाल उनके तबादले नहीं होंगे। अभी सिर्फ वे ही तबादले किए जाएंगे, जो पिछली सरकार में राजनीतिक आधार पर किए गए थे। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि अभी कोई तबादले नहीं किए जाएंगे।
अभी सिर्फ उन लोगों के ही तबादले किए जाएंगे जो पिछली सरकार में राजनीतिक आधार पर हुए थे। अभी ऐसे लोगों को राहत देने की सरकार तैयारी में है।
मंत्री ने बताया कि अभी बोर्ड की परीक्षाएं हैं, ऐसे में तबादला करना विद्यार्थियों के हित में नहीं है। उन्होंने बताया कि तबादले गर्मी की छुटिटयों में किए जाएंगे। मंत्री ने बताया कि राजनीतिक आधार पर पिछली सरकार में जिनके तबादले हुए थे उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। मंत्री जी ने कहा कि तबादलों के लिए जल्द ही तबादला नीति और पॉलिसी बनाने की तैयारी चल रही है।

गौरतलब है कि पिछली सरकार में 50 हजार से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों के तबादले हुए थे। इनमें से कई तबादले राजनीतिक आधार पर जबरन किए गए थे। अब ऐसे लोगों को राहत देने की सरकार तैयारी कर रही है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts