Advertisement

200 पोइंट रोस्टर पर अध्यादेश लाने की मांग को लेकर युवाओं ने मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा

200 पोइंट रोस्टर पर अध्यादेश लाने की मांग को लेकर युवाओं ने मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। इसमें लिखा कि 22 जनवरी को उच्चतम न्यायालय द्वारा 13 पोइंट रोस्टर के खिलाफ एमएचआरडी एवं यूजीसी द्वारा दाखिल एसएलपी को खारिज कर दिया गया है।
इसके चलते पूरे देश में इलाहबाद उच्च न्यायालय द्वारा 13 पोइंट रोस्टर प्रणाली जारी हो चुकी है।

उच्च शिक्षण संस्थान में एसटी, एससी, ओबीसी के आरक्षण के मौलिक अधिकारों का हनन होना निश्चित है। ऐसे में केंद्र सरकार से मांग की जाती है कि 200 बिंदू रोस्टर (संस्थान को इकाई मानकर) शैक्षणिक पदों के लिए अध्यादेश के माध्यम से पुन: बहाल किया जाए, अध्यादेश सभी शैक्षणिक पदों और देशभर के सभी विश्वविद्यालयों में लागू हो, उच्च शिक्षण संस्थानों में एसटी, एससी, ओबीसी के रिक्त पद एवं बैक लॉग को तुरंत भरा जाए, स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, अध्यादेश से विश्वविद्यालय से एसटी, एससी, ओबीसी को वाइस चांसलर निदेशक, प्रिसिंपल के पद पर आरक्षण दिया जाए, उच्चतम न्यायालय में 13 बिंदू रोस्टर की एसएलपी की पैरवी मजबूती से नहीं की गई है। ऐसे में उच्च बैंच पर विचार याचिका पुन: लगाकर मजबूती से अपना पक्ष रखवाकर 200 पोइंट रोस्टर को लागू करवाया जाए, आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार की अनुसूची 5 को लागू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में भगवत मीणा, अशोक मीणा, मनीष मीणा, रोहित मीणा, शांतिलाल मीणा, दीपक मीणा, दिनेश मीणा, हरिओम, अनिल मीणा, विकास मीणा, अजय जारवाल शामिल थे।

कापरेन| राजस्थान एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग संभाग कोटा एवं राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) उपशाखा कापरेन ने राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार कापरेन को ज्ञापन दिया। इसमें दो सौ रोस्टर बिंदु यथावत रखने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व वाइस चेयरमैन धनराज मीणा, पार्षद सोनू मीणा, प्रेमशंकर मेघवाल, सुरेश जिंदल, रामकरण मीणा, सुरेशकुमार मीणा, मुरलीधर मीणा, सुरेश भाणा, बनवारीलाल सुमन, रघुवीर खींची, गोकुलराम मीणा, श्योजीलाल मीणा, पूर्व सरपंच और मंडी उपाध्यक्ष अशोक मीणा, मुकुटबिहारी मीणा, घनश्याम मेघवाल, महावीर पंकज, रामराज बैरवा, गिरिराज बैरवा, कुंजबिहारी मीणा, गिरिराज बैरवा, पुरुषोत्तम मीणा, धर्मेंद्र उपस्थित थे।

हिंडौली| अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास समिति से जुड़े लोगों ने सोमवार को एसडीएम व डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर 14 फरवरी को कस्बे में 13 प्वाइंट रोस्टर के विरोध में निकाली जाने वाली रैली व ज्ञापन में सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। इसमें बताया कि 14 फरवरी को कस्बे में 13 प्वाइंट रोस्टर के विरोध में रैली और ज्ञापन दिया जाएगा। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts