राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को पोस्टकार्ड अभियान का
आगाज किया गया। इसके तहत लंबित मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री
वसुंधरा राजे को पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र
प्रसाद गुरु ने बताया कि 7वें वेतनमान की विसंगतियों और शिक्षा विभाग में
लेखा संवर्ग के 150 पदों में कटौती होने से कर्मचारियों में रोष है। कटौती
आदेश की पालना नहीं करने की मांग की गई है। 7वें वेतनमान में विसंगति दूर
करने, कनिष्ठ लेखाकार की ग्रेड पे 3600 के स्थान पर 4200 रुपए नवीन पे
मैट्रिक्स (स.11) करने, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड । को समायोजित कर एक पद
सहायक लेखाधिकारी करने और कनिष्ठ लेखाकार का पदनाम कनिष्ठ लेखाधिकारी करने
के लिए मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन
सुखवीर डिडेल, प्रवीण सिंह सांखला, आनंद कुमार पुरोहित, अमित जैन, शिमला
जाखड़, सोहनलाल बुगालिया, संगीता सांखला, जयश्री भाकल, हनुमान राम, नवीन
सिंवर, पूर्णमल कालावत, रतनलाल तालेपा, सांवरमल सैनी, रिछपाल और जगदीश राम
ने पोस्टकार्ड भिजवाए।
बाना प्रदेश सचिव, मालानी संगठन सचिव बने
जिलाध्यक्ष गुरु ने बताया कि नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी में नागौर से
रिछपाल बाना को प्रदेश सचिव, रामानुज मालानी को संगठन सचिव और दीपेंद्र
सपेड़ को क्षेत्रीय सचिव बनाया गया है। इससे नागौर शाखा में खुशी है।
भास्कर संवाददाता| नागौर
राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को पोस्टकार्ड अभियान
का आगाज किया गया। इसके तहत लंबित मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री
वसुंधरा राजे को पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र
प्रसाद गुरु ने बताया कि 7वें वेतनमान की विसंगतियों और शिक्षा विभाग में
लेखा संवर्ग के 150 पदों में कटौती होने से कर्मचारियों में रोष है। कटौती
आदेश की पालना नहीं करने की मांग की गई है। 7वें वेतनमान में विसंगति दूर
करने, कनिष्ठ लेखाकार की ग्रेड पे 3600 के स्थान पर 4200 रुपए नवीन पे
मैट्रिक्स (स.11) करने, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड । को समायोजित कर एक पद
सहायक लेखाधिकारी करने और कनिष्ठ लेखाकार का पदनाम कनिष्ठ लेखाधिकारी करने
के लिए मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन
सुखवीर डिडेल, प्रवीण सिंह सांखला, आनंद कुमार पुरोहित, अमित जैन, शिमला
जाखड़, सोहनलाल बुगालिया, संगीता सांखला, जयश्री भाकल, हनुमान राम, नवीन
सिंवर, पूर्णमल कालावत, रतनलाल तालेपा, सांवरमल सैनी, रिछपाल और जगदीश राम
ने पोस्टकार्ड भिजवाए।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा