Advertisement

सभी प्रकार के शिक्षक प्रशिक्षण के लिए राज्य सरकार ने किया नोडल एजेन्सी का पुनर्गठन

*सभी प्रकार के शिक्षक प्रशिक्षण के लिए राज्य सरकार ने किया नोडल एजेन्सी का पुनर्गठन*
*राज्य सरकार ने किया राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् का गठन*

जयपुर, 14 अगस्त। राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान,उदयपुर (एसआईईआरटी) को भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन्स के अनुसार राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (आरएससीईआरटी) के रूप में पुर्नगठित किया है।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को ही आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पुर्नगठित राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राज्य में विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत कक्षा एक से 12 तक के लिए शैक्षिक प्राधिकरण के रूप में स्वायत्तशाषी परिषद् के रूप मे कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि परिषद् राज्य में समस्त प्रकार के शिक्षक प्रशिक्षण के लिए नोडल एजेन्सी होगी।
श्री देवनानी ने बताया कि जिला स्तर पर स्थापित सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट्स) अब पुनर्गठित राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के नियंत्रणाधीन होंगे। राजस्थान सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद का पंजीयन किया जायेगा।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् के गठन से प्रदेश में शिक्षण प्रशिक्षण को नये आयाम मिलेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के निरंतर प्रयास किय जा रहे हैं। आरएससीईआरटी का पुनर्गठन इसीलिए किया गया है कि प्रदेश के शिक्षको को एक स्वतंंत्र नोडल एजेन्सी के जरिए विश्वस्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts