Advertisement

शिक्षा विभाग कार्मिकों के बच्चों के लिए खुशखबरी

बीकानेर . हितकारी निधि के तहत माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों के बच्चों को अब व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी ।
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा के हितकारी निधि सचिव ने आदेश जारी किए । आदेश में वित्तीय सहायता के लिए प्रार्थना पत्र की अंतिम तिथि १५ अक्टूबर रखी गई है ।

व्यावसायिक शिक्षा में सहायता के लिए परिवार के एक ही बच्चे का प्रार्थना पत्र दिया जा सकेगा। यह सहायता राशि वर्ष २०१८-१९ के लिए होगी और इस सत्र में प्रवेश लेने पर यह सहायता राशि मिलेगी । यह राशि एक से दो वर्ष तक के पाठ्यक्रम के लिए पांच हजार और दो वर्ष से अधिक के पाठ्यक्रम के लिए दस हजार रुपए निर्धारित की गई है । राशि पाठ्यक्रम की अवधि के लिए एक बार ही दी जाएगी । प्रार्थना पत्र के साथ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य का प्रमाण पत्र देना होगा ।
 ये पाठ्यक्रम शामिल
इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं मैनेजमेंट, बीएड, सीए, एसटीसी, नर्सिंग फार्मेसी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ही वित्तीय सहायता दी जाएगी। प्रार्थना पत्र की सभी प्रविष्टियां कर्मचारी व संस्था प्रधान की ओर से भरी जाएगी ।

 जिले को २१ नए चिकित्सक मिले
बीकानेर. राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिहाज से प्रदेशभर में ९७१ नए चिकित्सकों को नियुक्ति दी है। इस संदर्भ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (जन स्वास्थ्य) के निदेशक ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश में ९७१ में से २१ चिकित्सकों को बीकानेर जिले में लगाया गया है ।


इन चिकित्सकों के दो साल के प्रोबेशन काल में एक साल की इंटरनशिप शामिल होगी। आदेश के मुताबिक बम्बलू, दियातरा, रीढ़ी, दुलचासर, हिम्मतसर, रानेर दामोलाई, कालू, गडिय़ाला, केशरदेसर जाटान, मोमासर, सांवतसर, शेरपुरा, ऊपनी, लूणकरणसर, सारुंडा, जसरासर, सुंई में एक-एक एमओ लगाए गए हैं। वहीं गडिय़ाला व मोमासर में दो-दो एमओ लगाए गए हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts