Advertisement

भरतपुर-धौलपुर के 4500 स्टूडेंट्स ग्रेड थर्ड शिक्षक बनने से हो सकते हैं वंचित

भरतपुर | ग्रेड थर्ड शिक्षक के 28 हजार पदों पर 23 अगस्त तक भर्ती होनी है। लेकिन, भरतपुर-धौलपुर के करीब 4500 स्टूडेंट्स इससे वंचित हो सकते हैं। क्योंकि ब्रज विश्वविद्यालय ने अभी तक बीएड सैकंड ईयर का परीक्षा परिणाम ही जारी नहीं किया है।
इसमें समय लगेगा, क्योंकि अभी प्रायोगिक परीक्षा भी नहीं हुई हैं। इसलिए परिणाम समय पर घोषित हो पाएगा, इसमें संदेह है। इसी बात को लेकर छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया।

करीब दो घंटे के प्रदर्शन में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश सिंह का आश्वासन मानने से इनकार कर दिया। वे कुलपति से वार्ता करने पर अड़ गए। इस पर विश्व विद्यालय प्रशासन ने चारों ओर से गेट बंद कर दिए तो प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए। इस पर तुरंत मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेश पाठक के नेतृत्व में फोर्स बुलाई गई। इसी बीच, कुलपति प्रो. एके बंसल के बुलावे पर एडिशनल एसपी एडी रतनू भी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्र नेताओं से विषय को समझा और कुलपति प्रो. बंसल से बात की। बाद में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल और परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश सिंह, उप कुल सचिव डॉ. एके पांडे, डॉ. लक्ष्मीकांत गुप्ता आदि की वार्ता हुई। इसमें 20 अगस्त तक परीक्षा परिणाम घोषित करने का भरोसा दिलाया गया।

सोमवार को हुए प्रदर्शन का नेतृत्व सामूहिक था। छात्र संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सांतरुक के अलावा एबीवीपी के दिनेश भातरा, संजय फौजदार, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के पुष्पेंद्र सिंह आिद मौज्ूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts