Advertisement

यह है भर्ती में पदों की स्थिति , तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

जयपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से 31 जुलाई को आनन-फानन में निकाली गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी धरी रह गई। तकनीकी खामी के चलते शुक्रवार को आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। अभ्यर्थी अब पांच अगस्त से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त तक चलेगी।

इससे पहले शिक्षा विभाग ने 3 से 23 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लेने की घोषणा की थी, लेकिन आनन फानन में निकाली गई इस भर्ती की तैयारी तय अवधि तक पूरी नहीं हो पाई। इसके बाद विभाग ने आवेदन प्रक्रिया दो दिन आगे खिसका दी। यह भर्ती तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक) के 28 हजार पदों पर होनी है। बेरोजगार अभ्यर्थी शुक्रवार को शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का प्रयास करते रहे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि विभाग ने जब आवेदन की तिथि का एलान कर दिया था तो इसमें फिर लापरवाही क्यों बरती गई। विभाग की ऐसी लापरवाही के कारण ही बेरोजगार परेशान होते हैं और भर्तियां समय पर पूरी नहीं हो पाती है।
यह है भर्ती में पदों की स्थिति
सब्जेक्टनॉन टीएसपी सामान्य शिक्षकनॉन टीएसपी विशेष शिक्षक
अंग्रेजी9178268
हिंदी4762138
विज्ञान- गणित5728172
सामाजिक अध्ययन2800100
संस्कृत6230
सिंधी550
उर्दू1250
सब्जेक्टटीएसपी सामान्य शिक्षकटीएसपी विशेष शिक्षक
अंग्रेजी149218
हिंदी58618
विज्ञान-गणित136118
सामाजिक अध्ययन33118
संस्कृत1840
सिंधी00
उर्दू250

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts