उदयपुर. सुखाडिय़ा विवि में चल रही भर्ती की शिकायतें अब राजभवन में
गूंजने लगी हैं। कुछ दिनों पहले इतिहास विषय में योग्यता होने के बाद भी
चयन नहीं होने पर रोष जदा अभ्यर्थी सीधे राज्यपाल तक पहुंच अपनी शिकायत दे
आया। अभ्यर्थी गोविन्दसिंह सोलंकी ने बताया ने राज्यपाल से मिलकर विषय के
असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन में हुई गफलत की जानकारी दी।
अधूरे कोरम से करवाई भर्ती
सोलंकी ने राज्यपाल को बताया कि यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक
साक्षात्कार पैनल में दो विषय विशेषज्ञ होने चाहिए, जबकि सुखाडिय़ा विवि
में निर्धारित कोरम नहीं था। ऐसे में ये भर्ती पर सीधा सवाल है।
सोलंकी ने उल्लेख किया है कि जिन दो अभ्यर्थियों का चयन कियाग या है वो
गैर पीएचडी धारक हैं, जबकि अकादमिक रिकॉर्ड में भी सोलंकी दोनों से अधिक
मजबूत है। सोलंकी ने राज्यपाल से शैक्षणिक भर्तियों की उच्च स्तरीय जांच
करवाने की मांग की, साथ ही भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दोषियों पर कार्रवाई
का आग्रह किया हैं।
लगाई आरटीआई
सोलंकी ने इतिहासि विषय में चयनित दोनों अभ्यर्थियों के आवेदन प्रपत्र व
दस्तावेजों को आरटीआई में जुटाने के लिए सुखाडिय़ा विवि में आवेदन किया है।
गौरतलब है कि इतिहास विषय में 6 जून को असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर
साक्षात्कार हुए थे। इसकी रिकॉर्डेड सीडी भी मांगी है। सोलंकी ने कोरम पर
चहेतों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।
READ MORE: ईद के दिन काउंसलिंग में लगे रहे शिक्षक
उदयपुर. सिक्स डी से चयनित लेवल-एक के शिक्षकों की शनिवार को राजकीय
उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवद्र्धन विलास में काउंसलिंग हुई, जिनका पदस्थापन
माध्यमिक शिक्षा विभाग में होगा। प्रताप जयन्ती एवं ईद पर शिक्षकों ने
दिनभर कतारों में धक्के खाए।
काउंसलिंग के लिए सुबह नौ बजे से विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षकों का आना
शुरू हो गया था। टीएसपी में 243 और नॉन टीएसपी में 24 शिक्षकों की
काउंसलिंग हुई। इनका सेटअप परिवर्तन हुआ है।
ये थी गलतियां, बाद में करवाई ठीक
- विधवाओं के नाम नीचे थे, जिन्हें परिवेदनाओं के माध्यम से ऊपर लिया गया।
- कई शिक्षकों की ज्वाइनिंग तिथि गलत थी, जिसे सही करवाया गया।
- कई ऐसे शिक्षक थे, जिनकी सिक्स डी पहले हो चुकी थी, लेकिन वे एकल
शिक्षक थे, इसलिए उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था, बाद में उनके नाम हटाए गए।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा