सरकार की बम्पर भर्ती की घोषणा के बाद बीते साढ़े तीन माह में प्रदेश में 27 प्रमुख सेवाओं के एक लाख से ज्यादा पदों की भर्तियां निकल चुकी हैं। इनमें से 24 भर्तियां दो सरकारी चयन एजेंसियों राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से होनी है।
एक अनुमान के मुताबिक इन भर्तियों में करीब 1 करोड़ आवेदन आ चुके हैं। हकीकत यह है कि भर्तियां तो निकाल दीं लेकिन आयोग व बोर्ड, दोनों के लिए ही अब इन भर्तियों की परीक्षा कराना मुश्किल हो रहा है। अभी तक केवल दो भर्ती परीक्षा कराई जा सकी हैं और 26,980 पदों वाली सात भर्तियों की तारीख तय हो पाई है। इसके अलावा 16 भर्तियां ऐसी हैं, जिनकी अभी परीक्षा तिथि ही तय नहीं हो पाई है। इनमें भी एक के तो अभी आवेदन लेना ही शुरू नहीं हो पाया है, जबकि दो के आवेदन भरने का काम अभी चल रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस रफ्तार से क्या ये सभी भर्तियां इस साल दिसंबर से पहले पूरी हो पाएंगी? जानकारों का कहना है कि यह तभी संभव है जब सितंबर तक सभी भर्तियों की परीक्षाओं का आयोजन कर लिया जाए। क्योंकि परीक्षा के बाद परिणाम से नियुक्ति तक की पूरी प्रक्रिया करने में कम से कम दो माह लगते हैं। जिन भर्तियों की परीक्षा तिथि तय नहीं हो पाई है, उनमें आरपीएससी की अलग-अलग विभागों की 16,160 और कर्मचारी चयन बोर्ड की 2,419 भर्तियां शामिल हैं। इसके अलावा बिना प्रतियोगी परीक्षा के होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम के 26 हजार और सफाई कर्मियों के 21136 पदों पर होने वाली भर्तियां भी अधूरी हैं। इनमें भी अभी नियुक्ति मिलने में काफी समय लगेगा।
रियलिटीचैक
सरकार के छह माह बाकी, जानिए पिछले साढे़ तीन माह में बम्पर भर्तियों की घोषणा पर कितना काम हुआ
अभी केवल दो परीक्षाएं हुई हैं, 7 परीक्षाओं की तिथि घोषित हुई है। इस रफ्तार से क्या दिसंबर से पहले भर्ती पूरी हो पाएंगी? वह भी तब... जब एक भर्ती एजेंसी आरपीएससी में तो डेढ़ माह से अध्यक्ष का पद खाली है।
बड़ा सवाल
आरपीएससी |इन भर्तियों में परीक्षा तिथि का इंतजार
भर्ती का नाम पदों की संख्या
स्कूल व्याख्याता भर्ती 5000
असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर 225
प्रोटेक्शन ऑफिसर 20
स्कूल व्याख्याता संस्कृत शिक्षा 134
असिस्टेंट टाउन प्लानर 10
वाइस प्रिंसिपल टेक्नीकल एजुकेशन 45
वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा 680
वरिष्ठ अध्यापक सामान्य शिक्षा 9000
असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर 130
असिस्टेंट इंजीनियर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 916
इनकी परीक्षा तिथियां घोषित
भर्ती का नाम पदों की संख्या प्रस्तावित परीक्षा तिथि
राजस्थान स्टेट एवं 980 5 अगस्त
अधीनस्थ संयुक्त
प्रतियोगी परीक्षा
उद्योग निरीक्षक भर्ती 13 24 जून
हैडमास्टर भर्ती 1200 2 सितंबर
एसआई भर्ती 330 7 अक्टूबर
एलडीसी भर्ती 11255 12 व 19 अगस्त
(प्रस्तावित)
उद्योग प्रसार अधिकारी 60 22 जुलाई (प्रस्तावित)
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13142 14 व 15 जुलाई
(प्रस्तावित)
मई में इन दो भर्तियों की हो चुकी है परीक्षा
संगणक भर्ती 400 पद
सूचना सहायक भर्ती 1302 पद
परीक्षा आयोजन से पहले हमें देखना होता है कि उस दिन विश्वविद्यालय, स्कूल की स्थानीय परीक्षा, आयोग की या अन्य कोई प्रतियोगी परीक्षा तो नहीं है। बोर्ड की सबसे बड़ी परीक्षा एलडीसी भर्ती परीक्षा होगी। फिलहाल हम इसकी तैयारी में जुटे हैं। यह परीक्षा 12 व 19 अगस्त को प्रस्तावित है। प्रयास है कि सितंबर तक सभी भर्तियों की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कर लिया जाए। - बीएल जाटावत, अध्यक्ष, कर्मचारी चयन बोर्ड
एक साथ परीक्षाओं की तिथि को लेकर कुछ भी कहना संभव नहीं है। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों की संख्या और अन्य कई चीजें देखनी होती हैं। इसके आधार पर परीक्षा तिथि तय होती है। फिर भी हम जल्दी से जल्दी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करने का प्रयास कर रहे हैं। आरएएस प्री, हैडमास्टर, एसआई की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। - पीसी बैरवाल, सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग
फिर वही तस्वीर :डेढ़ महीने से आयोग अध्यक्ष की कुर्सी खाली
सरकार ने 18 दिसंबर, 2017 को राधेश्याम गर्ग को अध्यक्ष बनाया था। गर्ग 30 अप्रैल, 2018 को रिटायर हो गए। इसके बाद से यह पद खाली है।
कर्मचारी चयन बोर्ड |इन भर्तियों की परीक्षा तिथियां घोषित नहीं
कर सहायक भर्ती 162
पशुधन सहायक भर्ती 2077
महिला सुपरवाइजर भर्ती 180
...इनके लिए तो अभी आवेदन ही
प्रयोगशाला सहायक भर्ती- 1200 पदों के लिए 13 जुलाई तक आवेदन।
शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड थर्ड- 4500 पदों के लिए 29 जून तक आवेदन।
लाइब्रेरियन भर्ती - 700 पदों के लिए 28 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 27 जुलाई तक चलेगी।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा