Advertisement

उदयपुर: वेतन बिल बनाने के लिए पीईईओ कार्यालय मांग रहे पैसा!

उदयपुर . राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान की अध्यक्षता में फतह स्कूल में हुई। इसमें शिक्षकों ने आरोप लगाया कि रा.उ.मा.वि.ढूढी, दादिया, परमदा व पडावली खुर्द के पीईईओ कार्यालय की ओर से प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों से वेतन बिल बनाने के लिए पैसे की मांग की जा रही है।


यह भी आरोप लगाया गया कि प्रतिमाह वेतन बिल, वेतन एरियर के बिल बनाने के एवज में प्रति शिक्षक से 25 से 100 रुपए की की मांग की जाती है। जब से पीईईओ को वित्तीय अधिकार दिए गए हैं, तब से शिक्षकों की वेतन समस्या ज्यादा बढ़ गई है। कई शिक्षकों को जनवरी माह से वेतन आज तक नहीं मिला है।

संघ ने मांग की है कि ब्लॉक स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी के स्तर का अधिकारी नियुक्त कर वेतन एवं वित्तीय अधिकार उन्हें सौंपा जाए। 2012, 2015 वाले शिक्षकों के वेतन एरियर के बजट की राशि पीईईओ को प्राप्त हो चुकी है। कई पीईईओ की ओर से आज तक वेतन एरियर राशि का भुगतान शिक्षकों को नहीं किया गया है।

यह आ रही है समस्या
ठ्ठ राशि नहीं देने पर शिक्षकों को अपने स्वयं के स्तर पर वेतन बिल बनवाने को बाध्य किया जाता है। ठ्ठ सातवें वेतन आयोग में वेतन स्थरीकरण आदेश हो जाने के बावजूद पीईईओ द्वारा पुराना वेतन दिया जा रहा है तथा अक्टूबर 2017 से देय सातवे ंवेतन का एरियर भी नहीं दिया जा रहा है।


-संघ ने आगामी ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर गैर आवासीय करवाने, प्रशिक्षण में ब्लॉक बदलने की छूट देने की मांग की है। ठ्ठ बैठक में चन्दशेखर परमार, सतीश जैन, महेन्द्र सिंह शक्तावत, दिनेश डाकोत, कोशल वैरागी, देवी सिंह सांरगदेवोत, गायत्री पण्ड्या, राम सुन्दर कलाल आदि मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts